लायंस क्लब इटारसी फ्रेन्ड्स अध्यक्ष अन्नदानम अवार्ड से हुई सम्मानित

Post by: Rohit Nage

इटारसी। लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 2 की डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन हंगर रीता दलेला (Rita Dalela) ने भोपाल (Bhopal) के होटल पलाश (Hotel Palash) में वर्ष 2022-23 के लिए हंगर के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले क्लब्स को सम्मानित किया गया।

भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय (Mayor Mrs. Malti Rai), डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. अजय गुप्ता (District Governor Dr. Ajay Gupta) की उपस्थिति में लायंस क्लब इटारसी फ्रेन्ड्स (Lions Club Itarsi Friends) की अध्यक्ष लायन कीर्ति झा (Lion Kirti Jha) को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर लायंस क्लब इटारसी मैत्री की अध्यक्ष निशा दरडा (Nisha Darda) के साथ इटारसी पंख क्लब की अध्यक्ष आशा ठाकुर ( Asha Thakur) को भी अन्न दानम क्षेत्र में विशेष सेवा गतिविधि करने के लिय सम्मानित किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!