लायंस क्लब इटारसी ने श्री हनुमान धाम मंदिर में निशुल्क डायबिटीज जांच शिविर लगाया

Post by: Rohit Nage

Lions Club Itarsi organized free diabetes checkup camp at Shri Hanuman Dham Temple.

इटारसी। लायंस क्लब इटासी ने डायबिटीज अवेयरनेस के अंतर्गत श्री हनुमानधाम मंदिर में डायबिटीज जांच शिविर का आयोजन किया। क्लब अध्यक्ष लायन श्रद्धा अग्रवाल ने बताया कि क्लब द्वारा लायंस इंटरनेशनल की ग्लोबल गतिविधि डायबिटीज अवेयरनेस के अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 2 के गवर्नर पीएमजेएफ लायन मनीष शाह के निर्देशानुसार विश्व डायबिटीज दिवस के अवसर पर क्लब द्वारा डायबिटीज जांच शिविर का आयोजन श्री हनुमान धाम मंदिर में किया।

डायबिटीज जांच शिविर के आरंभ होने से पूर्व से ही कतार बद्ध होकर व्यक्ति अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे, फिर डायबिटीज जांच का कार्य आरंभ हुआ जिसमें डॉ लायन विजयंत बड़कुल और डॉ लायन संजय गुप्ता द्वारा 84 व्यक्तियों का जांच की जिसमें 21 व्यक्तियों की डायबिटीज सामान्य से अधिक होने पर उन्हें डॉक्टरी सलाह दी गई। डायबिटीज एक अस्थायी रूप से उच्च रक्त शर्करा स्तर की स्थिति है जो शरीर के इंसुलिन नामक हार्मोन की कमी या शरीर के इंसुलिन के सही उपयोग की असमर्थता से होती है। इससे रक्त में शर्करा का सही रूप से उपयोग नहीं हो पाता और उच्च रक्त शर्करा स्तर की समस्या हो जाती है।

लायंस क्लब इंटरनेशनल के पोर्टफोलियो में डायबिटीज जांच का विशेष कार्यक्रम भी है जिसमें विश्व भर में डायबिटीज के जांच शिविर के एवं जागरूकता के आयोजन किए जाते हैं तथा जो भी पीडि़त व्यक्ति है उनको चिकित्सा सलाह दी जाती है । योग इंस्ट्रक्टर लायन श्रद्धा अग्रवाल ने बताया कि खानपान में कोल्ड्रिंक्स, चीनी, आइसक्रीम, टॉफी जंक फूड या ऑयली फूड से भी शुगर लेवल के बढऩे का काफी खतरा रहता है। ऐसे में डायबिटिक पेशेंट्स को इन सभी चीजों से परहेज करना चाहिए तथाअपने भोजन में मिलेट का प्रयोग करना चाहिए जिन लोगों को डायबिटीज होती है, उन्हें डाइट का ख्याल रखने के साथ-साथ रोजाना योग और एक्सरसाइज करना भी जरूरी होता है।

कार्यक्रम में मंदिर के प्रबंधक पंडित नरेंद्र तिवारी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मंजुला तिवारी और समिति सदस्यों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। शिविर में डॉ विजयंत बड़कुल डॉ संजय गुप्ता क्लब सचिव लायन शिल्पी सराठे, पूर्व कोषाध्यक्ष लायन संजय अग्रवाल, लायन काजल साहू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अध्यक्ष लायन श्रद्धा अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!