लिपिड प्रोफाइल एवं हृदय रोग परीक्षण शिविर

Post by: Poonam Soni

इटारसी। सकल जैन समाज (sakal jai samaj) के तत्वावधान में श्री नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर (Sri Neminath Digambar Jain Mandir) सातवी लाइन के अष्ठम वार्षिकोत्सव पर 20 से 22 जनवरी तक प्रात: 7 बजे से 9:30 बजे तक लिपिड प्रोफाइल एवं हृदय रोग परीक्षण शिविर दयाल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल (Dayal Multi Specialty Hospital) के सहयोग से किया। शिविर में अति महत्वपूर्ण महंगी जांचों एवं ईसीजी की समस्त जांच के पश्चात आज शनिवार को जांच रिपोर्ट का अवलोकन एवं उचित परामर्श दिया। शिविर में भोपाल के डॉ विकास चतुर्वेदी (डीएम, कार्डियोलॉजी) एवं डॉ एके चौधरी (एमडी) ने जांच एवं परामर्श दिया। इस अवसर पर प्रात: 11 बजे आईएमए के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर दयाल के मुख्य आतिथ्य में एवं डॉ विकास चतुर्वेदी डॉ एके चौधरी, शिखर चंद जैन, डॉ विद्या जैन की उपस्थिति में कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया। डॉ दयाल ने हृदय रोग के कारण एवं निवारण पर बताया कि कोरोनकाल में संपूर्ण देश के अंदर कोरोना से मात्र 1.5 लाख मृत्यु हुई किन्तु इसी अवधि में हृदय रोग से पूरे देश में लगभग 20 लाख लोग काल कवलित हुए हैं। डॉ विकास चतुर्वेदी ने हृदय रोग परीक्षण की उपयोगिता बतायी। मुख्य अथितियों का स्वागत समाज के वरिष्ठों ने श्रीफल भेंटकर किया। सभी अथितियों को शिखरचंद जैन ने स्मृतिचिन्ह भेंट किये। संचालन धर्मेश सिंघवी ने एवं आभार सकल जैन समाज के अध्यक्ष पंकज जैन ने व्यक्त किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!