इटारसी/नर्मदापुरम। आबकारी विभाग ने तीन वर्ष 2019, 2020-21, और 2021-22 में जब्त अज्ञात, लावारिस प्रकरणों में शराब और शराब सामग्री को नष्ट कर दिया है।
जब्त शराब और सामग्री के नष्टीकरण हेतु कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया है। समिति में अध्यक्षअतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, प्रतिनिधि के रुप में मोहनी शर्मा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नर्मदापुरम, अरविंद सागर, जिला आबकारी अधिकारी, विनोद सल्लाम सहायक जिला आबकारी अधिकारी, वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, आबकारी उप-निरीक्षक, जिला-नर्मदापुरम के समक्ष नष्टीकरण किया।
इतनी मात्रा में किया नष्टीकरण
जब्त अवैध सामग्री में 25512 लीटर हाथभटटी कच्ची मदिरा, 7335 पाव देशी मदिरा, 1402 पाव विदेशी मदिरा स्प्रिट, 694 बोतल/केन विदेशी मदिरा बीयर एवं जप्त महुआ लाहन में से लिए गये सेम्पलों जिसकी अनुमानित कीमत राशि रुपये 8481450 रुपए का विधिवत् नष्टीकरण किया है। ये सभी सामग्री आबकारी वृत नर्मदापुरम ए/बी, इटारसी शहर, औद्योगिक क्षेत्र इटारसी, पिपरिया, सोहागपुर, सिवनीमालवा के प्रभारी आबकारी उप-निरीक्षकों के द्वारा जब्त अवैध सामग्री एवं मदिरा थी जो प्लास्टिक की कुप्पियों, केन, बातलों कॉच व पेट के पाव में भरी हुई थी। इन्हें ट्रैंचिंग ग्राउंड ग्वालटोली नर्मदापुरम में जेसीबी से कुचलकर, तोड़कर विधिवत समिति के समक्ष संपूर्ण मदिरा व महुआ लाहन सेम्पलों को पूर्णत: नष्ट कर दिया।