वेशभूषा प्रतियोगिता में नन्हे बच्चों ने मन मोहा, कोई बना राम तो कोई हनुमान

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। समेरिटंस (Samaritans) माखननगर (Makhannagar) में शुक्रवार को वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शामिल नन्हे बच्चों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कोई राम (Ram,) बना तो कोई हनुमान (Hanuman) बनकर आया और अपनी नन्हीं अदाओं से सबका मन मोहा।

नवरात्र पर्व पर प्राइमरी एवं प्री- प्राइमरी के बच्चों के बीच वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मुख्यत: बच्चे रामायण के पात्रों के रूप में उपस्थित हुए, साथ ही बच्चों द्वारा गरबा एवं रामायण के कुछ प्रसंग भी प्रस्तुत किये गए। बच्चों की अदाकारी को सबने जमकर सराहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!