लोको पायलट, शंटिंग सहायक, ट्रेन मैनेजर ने दिया धरना

Post by: Rohit Nage

इटारसी। लोको पायलट, गुड्स लोको पायलट, शंटिंग सहायक, लोको पायलट ट्रेन मैनेजर के साथ प्रशासन के द्वारा किए जा रहे कथित अत्याचार के विरुद्ध एनएफआईआर के आव्हान पर वेस्ट सेंट्रल रेल्वे मजदूर संघ द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर पश्चिम मध्य रेल्वे की समस्त लॉबी के सामने विरोध एवं धरना प्रदर्शन किया।

ये हैं संघ की मांगें

डबल रनिंग रूम रोकना बंद किया जाए, रनिंग रूम में मोबाइल फोन जमा करने के तुगलकी आदेश को वापस लिया जाए, जबलपुर से खंडवा गाडिय़ों का संचालन बंद किया जाए आदि मुख्य मांगें शामिल थीं।

धरने की अध्यक्षता लोको रनिंग सीएंडडब्ल्यू ब्रांच के अध्यक्ष संजय केचे ने की। धरने में लोको रनिंग सीएंडडब्ल्यू ब्रांच के सचिव आरके श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मनीष सक्सेना, मुख्यालय कार्यकारिणी सदस्य नितिन ओंकार, दीपक वर्मा, मुकेश बडग़ुजर, देवांग वर्मा, कुलदीप दुबे, यूथ विंग अध्यक्ष संदीप चौधरी, राहुल कश्यप, नितिन श्रीवास, राजकिरण मालवीय, रितेश गौर, टीआरएस ब्रांच से अध्यक्ष भागीरथ मीना, हेमराज सिसोदिया, मेन ब्रांच से सचिव योगेश चौरे, देवेन्द्र पटेल, स्नेह श्रीवास, सौरभ पांडे, हरि अहिरवार सहित सैंकड़ों की संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।

संचालन भगवती प्रसाद वर्मा ने किया संघ पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि अगर कर्मचारियों की मांगें पूरी नहीं हुई तो आगे आंदोलन और उग्र रूप लेगा और इसकी पूरी जवाबदेही प्रशासन की होगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!