इटारसी। पहाड़ों पर कम बारिश के कारण तवा बांध (Tawa Dam) में जुलाई के अंतिम दिन तक निर्धारित जलस्तर से करीब तीन फीट की दूरी के बाद अब बांध के खुले गेट से बनने वाले कृत्रिम जलप्रपात (artificial waterfall) का आनंद लेने अब लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि अगस्त के प्रथम सप्ताह से मानसून की तेजी की उम्मी है। यदि 15 अगस्त तक जलस्तर 1160 फीट को पार कर जाता है और बांध में पानी की आवक लगातार बनी रहती है तो गेट (gate) खोले जा सकते हैं।
फिलहाल तेज बारिश के आसार नहीं हैं, इसलिए इंतजार लंबा खिंचने की संभावना है। 31 जुलाई तक बांध का जलस्तर 1158 फीट पर होना था। लेकिन यह 1155 को थोड़ा ही पार कर सका है। ऐसे में करीब 3 फीट पानी की कमी रह गयी। लेकिन, आज की तारीख खत्म होते ही गवर्निंग लेबल (governing label) 15 अगस्त तक के लिए 1160 हो जाएगा। यानी अभी इस लेबल तक पहुंचने के लिए करीब पांच फीट पानी की आवश्यकता है। अच्छी बारिश होती है तो पांच फीट पानी आना मुश्किल नहीं है। जुलाई में गेट खुलने की संभावना पर विराम लग गया है, अब अगस्त में उम्मीद बंधेगी, क्योंकि अगस्त में अच्छी बारिश होगी, ऐसे अनुमान लगाये जा रहे हैं।