- उद्घाटन मैच हरदा एवं नर्मदापुरम के मध्य खेला गया
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित की जा रही एलटी सुब्बू मेमोरियल अंडर 22 इंटर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच नर्मदा पुरम एवं हरदा के मध्य प्रारंभ हुआ। संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि हरदा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 281 रन पर ऑल आउट हुई।
हरदा टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अक्षत सिंह सोलंकी ने सर्वाधिक 68 रन, ध्रुव चौरे ने 63 रन एवं वंश राज जाट ने 48 रन का योगदान दिया। नर्मदापुरम टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रियव्रत पटेल ने 2 विकेट ,अभिनव काजले 2 विकेट ,निष्कर्ष तैलंग 2 विकेट, विधान दुबे लव दुबे ने एक-एक विकेट का योगदान दिया। नर्मदापुरम अपनी पारी की शुरुआत प्रात: करेगी।
मैच से पूर्व प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष कपिल फौजदार ने दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अनुराग मिश्रा, राजेश चौरे, संजय नाफड़े, मनोहर बिल्थरिया, विजय वर्मा, कोच सुनील शर्मा सहित मैच के अंपायर विष्णु प्रसाद बोरासी, फजल खान एवं एनडीसीए के सभी सदस्य मौजूद रहे। मैच से पूर्व मुख्य अतिथि, एनडीसीए के समस्त पदाधिकारी एवं दोनों टीमों के खिलाडिय़ों ने वरिष्ठ क्रिकेटर माधव हर्णे के पिताजी प्रोफेसर अरविंद हर्णे के निधन पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।