मां नर्मदा स्कूल में बच्चों का स्वास्थ्य जांचा, पालकों को दिये सुझाव

मां नर्मदा स्कूल में बच्चों का स्वास्थ्य जांचा, पालकों को दिये सुझाव

इटारसी। गोंची तरोंदा (Gonchi Taronda) रोड मेहरागांव (Mehrgaon) में मां नर्मदा स्कूल (Maa Narmada School) में वात्सल्य हॉस्पिटल (Vatsalya Hospital) के बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रवींद्र गुप्ता (Dr. Ravindra Gupta) के द्वारा विद्यालय में मौजूद समस्त बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया व उनके द्वारा बच्चों एवं उनके माता-पिता को कैसे बच्चों का ध्यान रखना है। मौसम के अनुसार बच्चों को कब क्या खिलाना है।

सर्दी खांसी होने पर डॉक्टर को तत्काल दिखाया जाना चाहिए ताकि इन्फेक्शन (Infection) नहीं हो साथ ही दैनिक स्वास्थ्य से जुड़े हुए महत्वपूर्ण सुझाव दिये। हमारे निर्देशक दीपक अग्रवाल (Deepak Aggarwal) और श्रीमती अनीता अग्रवाल (Mrs. Anita Aggarwal) एवं प्राचार्य नैरित पटेल (Nairit Patel) के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में बच्चों के माता-पिता उपस्थित थे। मैनेजमेंट द्वारा सफल कार्यक्रम पर डॉ रविंद्र गुप्ता एवं सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!