होशंगाबाद। प्रसिद्ध सेठानी घाट (Sethani Ghat) पर मां नर्मदा की पूजा-अर्चना और मंगलाचरण के साथ दो दिवसीय नर्मदा जयंती महोत्सव (Narmada Jayanti) की आज गुरुवार से शुरुआत हुई। कार्यक्रम में अनन्तश्री विभूषित महामंलेश्वर माधवानंद गिरी महाराज (Mahamaleshwar Madhavanand Giri Maharaj), पूर्व विधायक गिरजाशंकर शर्मा (Former MLA Girjashankar Sharma), भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया (BJP Mahila Morcha Pradesh President Maya Narolia), पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भवानी शंकर शर्मा (Former District Panchayat President Bhavani Shankar Sharma), जिला कांग्रेश अध्यक्ष सत्येन्द्र फौजदार (District Congress President Satyendra Faujdar), प्रदेश कार्य समिति सदस्य़ पीयूष शर्मा (State Working Committee Member Piyush Sharma), नगर मंडल अध्यक्ष विकास नारोलिया (Municipal Chairman Vikas Narolia), समाजसेवी राकेश फौजदार (Social worker Rakesh Faujdar), महेन्द्र चौकसे, हीरामणी भावसार, हंसराय की उपस्थित थे। पं. गोपाल प्रसाद खड्ढर और पं. विनोद दुबे ने पूजा-अर्चना करायी।
स्वागत उद्बोधन में पूर्व विधायक शर्मा नें कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh), सीएमओ माधुरी शर्मा (CMO Madhuri Sharma) एवं नगर पालिका के अधिकारियों कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस बार सेठानी घाट को भव्य़ स्वरूप दिया है। उन्होंने नागरिकों से कहा कि मां नर्मदा को प्रदूषण मुक्त बनाने में सहयोग दें। माया नारोलिया ने कहा इतने वर्षों बाद कार्यक्रम स्थल विश्व प्रसिद्ध सेठानी घाट को बहुत सुन्दर रंग रोगन कर सांस्कृतिक भव्यता प्रदान की गई है। सीएमओ माधुरी शर्मा ने सभी अतिथियों के प्रति अभार व्यक्त किया ।
शुक्रवार को नर्मदा जयंती का मुख्य समारोह होगा। जलमंच से सायंकाल 6 बजे से मां नर्मदा जी का अभिषेक श्रीमद् जगदगुरू काशीपीठाधीश्वर स्वामी डॉ.रामकमल दास वेदान्ती तथा महामंडलेश्वर स्वामी माधवानंद के सानिध्य में होगा। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,सांसद उदयप्रताप सिंह, विधायक डॉ. सीतासरण शर्मा, सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी पूर्व मंत्री मधुकरराव हर्णे, पूर्व विधायक गिरजाशंकर शर्मा, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया,पूर्व निगम अध्यक्ष शिव चौबे, भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल मौजूद रहेंगे।