आत्मा परियोजना के तहत कृषक चौधरी ने किया टमाटर का बम्पर उत्पादन

आत्मा परियोजना के तहत कृषक चौधरी ने किया टमाटर का बम्पर उत्पादन

टमाटर की पैदावार से 2 लाख का शुद्ध मुनाफा कमाया

इटारसी। केसला ब्लाक के एक किसान ने अपने खेत में आत्मा परियोजना के अंतर्गत टमाटर का उत्पादन करके दो लाख रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया है। किसान गगन चौधरी (Farmer Gagan Chaudhary) ने एक एकड़ में 550 क्विंटल टमाटर का उत्पादन किया है।
कृषक गगन चौधरी ने बताया कि उन्होंने कृषि विभाग ‘आत्माÓ परियोजना अंतर्गत खरीफ 2020 में टमाटर का बीज (किस्म विशाल सुपर) एवं मिर्ची का बीज (किस्म रेवती सुपर) का एक एकड़ क्षेत्र में लगाई गई थी। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग एवं कृषि वैज्ञानिकों से प्राप्त आवश्यक तकनीकी सलाह एवं निर्धारित तकनीकी पैकेज अनुसार आदान सामग्री का उपयोग कर टमाटर का अत्यधिक उत्पादन प्राप्त किया हैं। उन्होंने एक एकड़ के रकबे में लगभग 550 क्विंटल (2500 कैरेट) टमाटर उत्पादन प्राप्त किया हैं। चौधरी ने बताया कि टमाटर की बिक्री करते हुए अभी तक उन्हें कुल लगभग 3 लाख रुपए की आय प्राप्त हुई है। कृषक ने बताया कि उन्हें उत्पादन में लगभग 1 लाख रुपए की लागत लगी है। इस तरह 1 एकड़ में लगभग 2 लाख रुपए का शुद्ध मुनाफा प्राप्त किया हैं। कृषक की सफलता को देखते हुए क्षेत्र के अन्य कृषक भी कृषि के साथ-साथ उद्यानिकी फसलों में सब्जी उत्पादन कर प्रति एकड़ अधिक मुनाफा प्राप्त करने के लिए प्रेरित हो रहे हैं। कृषि के जिला स्तरीय दल ने भी कृषक गगन चौधरी के टमाटर प्रदर्शन प्रक्षेत्र का भी निरीक्षण किया, जिसमें उप संचालक कृषि जिला होशंगाबाद जीतेंद्र सिंह, कृषि महाविद्यालय पवारखेड़ा के कृषि वैज्ञानिक डॉ. संजय कटहल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!