इटारसी। मध्यप्रदेश को फिलहाल भारी वर्षा से राहत मिलते नहीं दिखाई दे रही है। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों में प्रदेश के तीन दर्जन से अधिक जिलों में अतिभारी, भारी वर्षा के साथ तेज हवाएं चलेन, बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। एक दर्जन जिलों में आरेंज अलर्ट है तो दो दर्जन से अधिक जिलों में यलो अलर्ट है।
यहां है आरेंज अलर्ट
मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार विदिशा, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी जिलों में कहीं-कहीं अतिभारी वर्षा के साथ झंझावत वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का आरेंज अलर्ट जारी किया है। कटनी, जबलपुर, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में अतिभारी वर्षा, झंझावत और वज्रपात का आरेंज अलर्ट है।
इन जिलों में यलो अलर्ट
रायसेन, नर्मदापुरम, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलॉ, जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा के साथ झंझावत वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का यलो अलर्ट है। सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, मैहर जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा, झंझावत और वज्रपात का यलो अलर्ट है। भोपाल, सीहोर, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, देवास जिलों में कहीं-कहीं झंझावत और वज्रपात, झोंकदार हवाएं 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे तथा सिंगरौली, अनूपपुर, पांढुर्ना जिलों में कहीं-कहीं झांझावत और वज्रपात का यलो अलर्ट है।
यहां गरज-चमक, बौछारें
बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार जिलों में कुछ स्थानों पर, भोपाल, राजगढ़, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, इंदौर, रतलाम, मंदसौर, नीचम, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलॉ, सिंगरौली, मऊगंज में अनेक स्थानों पर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, उज्जैन, देवास, आगर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़,, निवाड़ी, मैहर, पांढुर्ना जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारों का अनुमान है।
मानसून की गतिविधि
औसत समुद्र तल पर मानसून का गर्त अब सूरतगढ़, सीकर, ग्वालियर, सिद्धि, डाल्टनगंज, कोंटाई और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है। उत्तरी छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्रों पर बना चक्रवाती परिसंचरण अब उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों पर स्थित है और औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश से उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक बना द्रोणिका अब उत्तर हरियाणा से दक्षिण उत्तर प्रदेश होते हुए उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक, उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश और उसके आसपास, झारखंड, गंगा-संबंधी पश्चिम बंगाल के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर है। उत्तर-पूर्वी अरब सागर से उत्तरी छत्तीसगढ़ और आसपास के दक्षिणी गुजरात क्षेत्र, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण मध्य प्रदेश तक बने चक्रवाती परिसंचरण तक का गर्त, जो औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है, कम चिह्नित हो गया है।
नर्मदापुरम जिले में वर्षा
नर्मदापुरम जिले में पिछले चौबीस घंटे में 10.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है। नर्मदापुरम तहसील में 21.2 मिमी, सिवनी मालवा में 1.5 मिमी, इटारसी में 7.8 मिमी, पिपरिया में 7 मिमी, बनखेड़ी में 22.4 मिमी, पचमढ़ी में 21 मिमी और डोलरिया में 17.2 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। नर्मदापुरम जिले में पिछले वर्ष आज तक 191.3 मिमी वर्षा हुई थी जबकि इस वर्ष वर्षा 531.7 मिमी हो चुकी है, जो पिछले वर्ष के मुकाबले बहुत अधिक है।