ITI Recruitment 2023 : मध्‍यप्रदेश के युवाओं को इन कंपनी में मिलेगी डायरेक्ट जॉइनिंग

Post by: Aakash Katare

ITI Recruitment 2023 : औरंगाबाद (महाराष्ट्र) की कुछ प्रतिष्ठित कंपनी ने अपरेंटिस पदों के लिए सीधी भर्ती शुरू की है, इक्‍छुक उम्‍मीदवार नीचे दी दिए गए मोबाइल नबंर और ईमेल के माध्‍यम से आपना बायोडाटा भेज कर रोजगार प्राप्‍त कर सकते हैं। इस कंपनी में ज्‍वॉनिंग के लिए किसी भी प्रशिक्षु से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। कंपनी के बारे में विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है। नीचे दी गई जानकारी को ध्‍यानपूर्वंक पढे्ं और नीचे दिए गए मोबाइल नबंर पर सम्‍पर्क करें।

1. M/S. HINDUSTAN COMPOSITES LTD. (ITI Recruitment 2023)

  • कंपनी प्रोफाइल: हिंदुस्तान कम्पोजिट लिमिटेड भारत में ब्रेक लाइनिंग, क्लच फेसिंग, डिस्क ब्रेक पैड, रोल लाइनिंग, ब्रेक ब्लॉक आदि सहित घर्षण सामग्री का विकास, निर्माण और विपणन करता हैंं।
  • उम्मीदवारों का पद – अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण 
  • शिक्षुता की अवधि – 1 वर्ष
  • प्रशिक्षु काम के घंटे –12 घंटे
  • अपरेंटिस के लिए कंपनी की सुविधाएं – वर्तमान में नहीं 
  • Gender – पुरुष
  • अपरेंटिस कुल रिक्तियों  50
  • आवास एवं भोजन – प्रशिक्षु को अपने आवास एवं भोजन की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।
  • मासिक वेतन 8 hours: – Rs.10, 000/-
  • मासिक वेतन 12 hours: – Rs.15, 000/-
  • REQUIRE TRADE: – {FITTER, ELECTRICIAN, MACHINIST, TURNER, WIREMAN, COPA, WELDER, ANY TRADE}
  • Address: Plot No. 30 Udyog Mitra Co- operative industriral Estate, At. Post Chitegaon, Tq-Paithan, Dist-Aurangabad 4431107 Maharashtra

2. M/S. EKDANT Moulders and Engineering Pvt. Ltd. (ITI Recruitment 2023)

  • कंपनी प्रोफाइल:  Plastic Injection Moulding Manufacturing of Air Cooler, Washing Machine, Supreme Flush Tank, GPS Extrusion Sheet, Fridge, GP Motor and Various Component Parts etc. 
  • उम्मीदवारों का पद – अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण
  • शिक्षुता की अवधि – 1 वर्ष
  • प्रशिक्षु काम के घंटे –12 घंटे
  • अपरेंटिस के लिए कंपनी की सुविधाएं – वर्तमान में नहीं ।
  • लिंग – पुरुष 
  • अपरेंटिस कुल रिक्तियों  50
  • आवास एवं भोजन – प्रशिक्षु को अपने आवास एवं भोजन की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।
  • मासिक वेतन (26 Days+Bonus) 12 hours : –Total Salary: – 15,000/- (12hrs Working)
  • मासिक वेतन (25 Days) 12 hours : –Total Salary: – 14,250/- (12hrs Working)
  • REQUIRE TRADE: – {PPO, ELECTRICIAN, MACHINIST, TURNER, WIREMAN, FITTER, WELDER, ANY TRADE}
  • Address: Plot No.D-2/1 M.I.D.C Paithan Dist-Aurangabad 431148, Maharashtra

ITI Recruitment 2023 CONTACT PERSON: MR.DEEPAK SURYAWANSHI :- 8378878750, 8483837626

EMAIL ADDRESS: idealjobs2015@gmail.com

**New Vacancy 2023**

Rail Kaushal Vikas Yojna Recruitmen 2023 :  रेलवे नि:शुल्क युवा प्रशिक्षण के लिए आवेदन शुरू

RRC South Central Railway Recruitment 2023 : साउथ सेंट्रल रेलवे में निकली 4103 पदों पर सीधी भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

Leave a Comment

error: Content is protected !!