मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन ने काम के दौरान आ रही परेशानी मंत्री को बतायी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मध्य प्रदेश पंचायत सचिव संगठन (Madhya Pradesh Panchayat Secretary Organization) का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत (Narendra Singh Rajput) के नेतृत्व में विभिन्न मांगों एवं समस्याओं को लेकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल (Prahlad Singh Patel) से मिला। इस दौरान मंत्री ने प्रतिनिधि मंडल के साथ लगभग 20 मिनट चर्चा की तथा काम के दौरान आ रही परेशानी जानी।

पंचायत मंत्री के कार्यालय से प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत को फोन कर अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ 2 बजे दोपहर का समय मुलाकात हेतु दिया था। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत द्वारा पंचायत मंत्री को पौधा भी भेंट किया तथा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मंत्री के स्टाफ के साथ उनके सरकारी बंगले में शमी का पौधा रोपा।

मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल (Narendra Shivaji Patel) से मुलाकात करने वल्लभ भवन (Vallabh Bhawan) पहुंचा। सचिवों के चिकित्सा सुविधा हेतु आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनाए जाने के आदेश कराने पर पंचायत सचिव संगठन ने स्वास्थ्य राज्य मंत्री का स्वागत किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!