---Advertisement---
City Center
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

महाअभियान: 8 नवम्बर को 183 केंद्रों में होगा कोविड टीकाकरण, जानिए कहा लगेगी कौन सी वैक्सीन

By
On:
Follow Us

21 केन्द्रों पर कोवेक्सीन एवं 162 केन्द्रों मे कोविशिल्ड लगाई जाएगी

होशंगाबाद। कोविड वैक्सीनेशन (covid vaccination) के तहत 8 नवम्बर सोमवार को जिले में 183 केंद्रों पर कोविड टीकाकरण कार्य किया जायेगा। 21 केंद्रों पर कोवेक्सीन एवं 162 केन्द्रों में कोविशिल्ड के सेकंड डोज (Second Dose of Covishild) लगाएं जायेंगे साथ ही किसी कारण से प्रथम डोज से वंचित नागरिकों का भी वैक्सीनेशन किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मोजेश (Chief Medical and Health Officer Dr. Pradeep Mojesh) ने बताया कि सभी केंद्रो पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। प्रथम डोज वाले नागरिक स्वयं का मोबाइल फोन व फ़ोटो लगा पहचान पत्र के साथ तथा सैकेंड डोज के नागरिक पहले डोज के समय का मोबाइल नंबर लेकर टीकाकरण केन्द्र जाकर पंजीयन कराएं एव टीका लगवाएं।

यहां होंगे वैैक्सीनेशन
कोवेक्सीन वेक्सीन के डोज होशंगाबाद नगर  के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालटोली मालाखेड़ी, बाबई ब्लॉक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबई, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागरातवा, इटारसी नगर  के अंतर्गत फ्रेन्डस गल्र्स स्कूल गॉधी ग्राउण्ड के बाजू में, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सूखासरोवर पुरानी इटारसी, वर्क प्लेस रेलवे वंदना हाल इटारसी, बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनखेड़ी में, पीएचसी उमरधा, सोहागपुर ब्लॉक  के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोहागपुर, मंगल भवन सौहागपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शोभापुर सिवनीमालवा ब्लॉक  के अंतर्गत कन्या शाला सिवनीमालवा, पंचायत भवन पलासी,ढेकना आमाकटारा पिपल गोटा, ढेकना आमाकटारा, केवला झिर, मालापाठ, निपानिया, सामरधा कामठा में कोविड वैक्सीनेशन होगा।

जिन केन्द्रों में कोवीशील्ड लगाई जायेगी

उनमें होशंगाबाद नगर के अंतर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मालाखेड़ी एवं ग्वालटोली, शासकीय स्कूल प्रताप नगर रसूलिया, एनसीडी जिला चिकित्सालय परिसर, शासकीय एसएनजी स्कूल, शासकीय प्राथमिक शाला बाालागंज, शासकीय प्राथमिक शाला रेवागंज, हाउसिंग बोर्ड ऑफिस पानी की टँकी के पास होशंगाबाद, एसपीएम अस्पताल, शासकीय स्कूल फेफरताल, प्राथमिक विद्यालय हरियाली बाज़ार, पटवारी प्रशिक्षण केन्द्र रसूलिया, स्कूल बंगाली कॉलोनी एवं 2 मोबाइल टीम द्वारा कोविड टीकाकरण किया जायेगा।डोलरिया ब्लाक के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोलरिया,उपस्वास्थ्य केंद्र मेहरा गांव, गुनोरा, भीलाखेड़ी, हासलपुर, रायपुर, आंगनवाड़ी केंद्र बम्हनगाव कलाँ, बड़ोदिया कलाँ, आमुपुरा, जैतपुर, कुलामडी, होरियापिपर, निमसाडियाटील, पानवररी,सिलारी, कजलाश में वेक्सीनेशन किया जाएगा। बाबई ब्लॉक के अंतर्गत अंबेडकर भवन तहसील के पास बाबई, पंचायत भवन सॉगाखेड़ा कलॉ झालोन बज्जर वाड़ा, मानागांव, समोन, बहारपुर, पाटनी, मांगरोल, नया बोरी, गनेरा, बुधनी, गुराडिय़ा कलाँ, जावली, सिरवाड़, गूजरवाड़ा, आँचल खेड़ा, आरी, नगवाड़ा, चपलासर में कोविड टीकाकरण किया जायेगा।

यहां बनाए इतने वैक्सीनेशन सेंटर
इटारसी नगर के अंतर्गत फ्रेन्डस गल्र्स स्कूल गॉधी ग्राउण्ड के बाजू में, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सूखासरोवर पुरानी इटारसी वर्क प्लेस रैल्वे हाल न्यू यार्ड , हयात केयर सेन्टर आबाम नगर इटारसी में 2 केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नाला मोैहल्ला में 02 केेन्द्र, रॉयल ट्रिनिटी स्कूल मालवीय गंज में 02 केन्द्र में कोविड टीकाकरण किया जायेगा।

केसला ब्लॉक के अंतर्गत ऑर्डिनेंस फेक्ट्री अस्पताल इटारसी, शासकीय महाविद्यालय सुखतवा,स्कूल भवन जालिखेड़ा, हिरनचापड़ा, तालपुरा, बोरखेड़ा टाँगना, बटकुही, पथरौटा, लाडी मऊ, छीरपानी, नजरपुर, चारटेकरा, दौड़ी, चाँदकिया, सोठिया, धोबिखापा में कोविड टीकाकरण किया जाएगा।

बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनखेड़ी, उमरधा , वाचावानी, नयागांव, महुआखेड़ा, तिनसरी पीपर पानी, डंगरहाई, जूनहेटा, गोंदलवाड़ा, मछेरकला, ईशरपुर, चाँदोन, पुरेना कला, मलकजरा, डूमर में कोविड टीकाकरण किया जाएगा।

पिपरिया ब्लाक के अंतर्गत पंचायत भवन वीजनवाड़ा , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांडिया, राईखेड़ी, खापरखेड़ा, खैरीकला, मटकुली, पनारी, हथवास, लांझी,खिडिय़ा, मोकलवाड़ा, पोसेरा, बुधनी तड़ा, पचुआ, पचला वरा, सीएचसी पचमढ़ी, आंगनवाड़ी केंद्र पिपरिया क्रमांक 10,11,12, 13,14, 15,16, 17,18, 19 पिपरिया में कोविड टीकाकरण किया जायेगा।

सोहागपुर ब्लाक के अंतर्गत समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहागपुर मंगल भवन सोहागपुर, स्कूल भवन तारबहार तिलकवार्ड, स्कूल भवन रघुवंशीपुरा सोहागपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरीहरचन्द, कामती, शोभापुर, पंचायत भवन भटगांव, डूदादेह, नवलगांव, पांजरा, सोडरा, गूजरखेड़ी, मरकढ़ाना, करनपुर, निवारी, पालादेवरी, अजबगांव, पामली, बारंगी, रानी पिपरिया, खिमारा, गलचा।

सिवनी मालवा ब्लाक के अंतर्गत उत्कृष्ट स्कूल सिवनीमालवा , नेहरू स्कूल बानापुरा , कुसुम महाविद्यालय सिवनीमालवा बिसोनीकला, बावड़ीया भाऊ,शिवपुर, बघवाड़ा, गाजनपुर, सतवासा, झिललाय,बाबडिय़ा बापू, रजोरा जाट, गाडरिया, सोमलवाड़ा, भरलाय, टेमलाकला, तोरनिया, खपरिया, खरार, रावनपीपल, उमरिया, भिलाडिय़ाकला, में कोविशिल्ड के डोज लगाये जाएंगे।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.