महाकाल मंदिर में भस्म आरती, गर्भगृह प्रवेश पर प्रतिबंध

Post by: Poonam Soni

उज्जैन। नए साल शुरू होने में अब कुछ दिन रह गए हैं। इसको देखते हुए महाकाल मंदिर में इन दिनों लगातार भीड़ बढ़ रही है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं। कोरोना को देखते हुए मंदिर समिति ने पहले भस्म आरती और अब 30 दिसंबर से 3 जनवरी तक के लिए गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है। याने की श्री महाकालेश्वर मंदिर में पुजारी, पुरोहित, प्रतिनिधि, ऑन ड्यूटी कर्मचारियों को छोडकऱ अन्य किसी भी व्यक्ति का गर्भगृह एवं नंदी हॉल दोनों जगह प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। सभी श्रद्धालु नंदी मंडपम के पीछे गणेश मंडपम के बैरिकेड्स से ही दर्शन कर सकेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!