---Advertisement---

अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में महिला महासभा ने दिया दान

By
On:
Follow Us

इटारसी। अखिल भारतीय अग्रवाल महिला महासभा इटारसी (All India Agarwal Mahila Mahasabha Itarsi) की ओर से श्री अग्रसेन जयंती (Shri Agrasen Jayanti) के उपलक्ष्य में वात्सल्य हॉस्पिटल (Vatsalya Hospital) में आने वाले पेशेंट छोटे बच्चों के लिए कुछ खिलौने प्रदान किये गये। महासभा की अध्यक्ष अध्यक्ष मनीषा अग्रवाल (Manisha Agarwal), सहसचिव प्रीति अग्रवाल (Preeti Agarwal) तथा संयोजक शिल्पा अग्रवाल (Shilpa Agarwal) ने अस्पताल को खिलौने डोनेट किए।

अस्पताल संचालक डॉ. रविंद्र गुप्ता (Dr. Ravindra Gupta) एवं डॉ. पूजा गुप्ता (Dr. Pooja Gupta) ने इन खिलौनों को सहर्ष स्वीकार किया, साथ ही आगे हर प्रकार के सामाजिक सहयोग का आश्वासन भी दिया। इसी तारतम्य में गौशाला में अखिल भारतीय अग्रवाल महिला महासभा की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा आशुतोष अग्रवाल के पुत्र प्रांशुल अग्रवाल 11 वर्ष के वजन के बराबर का खली-चुनी दान की गई। सहसचिव प्रीति अग्रवाल ने भी गौ सेवा के रूप में एक-एक बोरा खली चुनी गौशाला में दान की। इस दौरान अध्यक्ष मनीषा अग्रवाल मंत्री, श्रुति अग्रवाल, सह सचिव प्रीति अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्रद्धा अग्रवाल उपस्थित रहे।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!