इटारसी। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी 2 जनवरी को ग्रामीण क्षेत्रों के फीडर्स पर रख-रखाव का कार्य करेगी। इस दौरान केसला और होशंगाबाद ब्लॉक के कई गांवों के फीडर्स एक से दो घंटे के लिए बंद किये जाएंगे।
कंपनी की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया है कि 2 जनवरी को सुबह 10:30 से 11:30 बजे तक तथा 3:30 से 4:30 तक गुर्रा फीडर, प्रोपलेन-2, ताकू, केसला, पीजीसीआईएल 33 केवी फीडर के उपकेन्द्र गुर्रा, तवानगर, बिछुआ, चौकीपुरा में मेंटेनेंस का कार्य होगा।
इसी तरह से सुबह 11:30 से 1:30 बजे तथा 1:30 से 3:30 बजे तक पथरोटा, एसपीएम, जमानी फीडर के उपकेन्द्र पथरोटा, ब्यावरा, धौंखेड़ा, जमानी, धुरपन के सभी फीडर्स पर काम होगा। इन समय अवधि में इनसे संबंधित सभी घरेलू एवं कृषि पंप से संबंधित ग्राम एवं इनसे संबंधित सभी उच्चदाव उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे।