बनखेड़ी। गर्मी के मौसम में बेसहारा पशुओं के लिए गोवंश के लिए अपने अपने घरों के सामने जलपात्र कि व्यवस्था करें ताकि बेसहारा बेजुबान पशुओं के लिए गर्मी के मौसम में आसानी से पानी उपलब्ध हो, बनखेड़ी नगर में गौ सेवकों द्वारा अपने अपने घरों के सामने एवं अन्य जगहों पर बेसहारा पशुओं के लिए जल पात्रों की व्यवस्था की एवं जल पात्रों को प्रतिदिन सफाई कर पानी से भरे जाते हैं, गौ सेवक द्वारा अन्य लोगों से भी अपील की जा रही है, की गर्मी में अपने अपने घरों के सामने गोवंश के लिए जल पात्रों की व्यवस्था करें यह एक सच्ची सेवा निर्मल सेवा है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

गर्मी में बेसहारा पशुओं के लिए करें जल पात्र व्यवस्था

For Feedback - info[@]narmadanchal.com