मानस लीग चैंपियनशिप के पुरस्कार वितरण कल पत्रकार भवन में

मानस लीग चैंपियनशिप के पुरस्कार वितरण कल पत्रकार भवन में

इटारसी। मानस लीग चैंपियनशिप (Manas League Championship) जो श्री रामचरितमानस (Shri Ramcharitmanas) के आधार पर दी जाती है। ऋषिकुल संस्कृत विद्यालय नर्मदापुरम (Rishikul Sanskrit Vidyalaya Narmadapuram) के द्वारा यह प्रतियोगिता जिले में प्रति वर्ष आयोजित की जाती है। इस वर्ष अधिक प्रतियोगियों के भाग लेने के कारण प्रतियोगिता के साक्षात्कार नर्मदा पुरम (Narmada Puram) के अलावा इटारसी (Itarsi) में भी हुए एवं पुरस्कार वितरण भी दोनों स्थानों पर रविवार को होगा।

श्री प्रेम शंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन (Shri Prem Shankar Dubey Smriti Patrakar Bhavan) में रविवार को प्रात: 11 बजे चुनाव आचार संहिता के तहत स्वीकृति मिलने के उपरांत आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में पं. मधुकर शास्त्री (Pt. Madhukar Shastri), प्रोफेसर ज्ञानेंद्र पांडे (Professor Gyanendra Pandey) एवं पं. मनमोहन शास्त्री (Pt. Manmohan Shastri) अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार दो प्रतियोगियों को दिया जा रहा है, जिन्हें पांच-पांच हजार रुपये की राशि प्रमाण पत्र एवं रामचरितमानस पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे। इसी तरह द्वितीय पुरस्कार दो प्रतियोगियों को पृथक-पृथक 2500- 2500 रुपए के दिए जाएंगे। तृतीय स्तर के 6 पुरस्कार पृथक प्रक्रिया से दिए जाएंगे।

प्रत्येक पुरस्कार में एक हजार रुपये की राशि प्रमाण पत्र एवं रामचरितमानस दी जाएगी। प्रावीण्य सूची में आने वाले 60 से अधिक छात्राओं को 200 रुपए का नगद पुरस्कार रामचरितमानस एवं प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। जिन स्कूलों और कॉलेज के छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया उनके प्राचार्यों को भी सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा साक्षात्कार लेने वाले सुश्री मंजू ठाकुर, रोहित नागे, अरविंद शर्मा, राहुल शरण, भूपेंद्र विश्वकर्मा को भी सम्मानित किया जाएगा।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!