रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

मंदसौर, ग्वालियर, जबलपुर जीतकर पहुंचे सेमीफाइनल में

  • राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में चार मैच खेले गये

इटारसी। हॉकी मध्यप्रदेश के तत्वावधान में जिला हॉकी संघ होशंगाबाद द्वारा नर्मदापुरम के एस्ट्रोटर्फ मैदान पर चल रही इंटर डिस्ट्रिक्ट हॉकी प्रतियोगिता में आज चार मुकाबले हुए। इनमें से तीन क्वार्टर फाइनल मुकाबले थे। आज मंदसौर, ग्वालियर और जबलपुर ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्री-क्वार्टर फाइनल में भोपाल टीम ने एकतरफा 4-0 से शाजापुर को शिकस्त दी।

रविवार को पहला प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला भोपाल और शाजापुर के मध्य खेला गया। इसमें भोपाल ने शाजापुर को 4-0 से हराया। शाजापुर के खिलाड़ी तमाम प्रयासों के बावजूद एक भी गोल नहीं कर सके। दूसरा मुकाबला मंदसौर और इंदौर के बीच खेला गया। यह मैच काफी रोमांचकारी रहा और दोनों टीमों ने बेहतरीन हॉकी खेली।

मैच में अंतिम सीटी बजने तक मंदसौर 4 गोल कर चुकी थी, जबकि इंदौर 3 गोल ही कर सकी। इस तरह से मंदसौर सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बनी। दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच ग्वालियर और सिवनी के मध्य खेला गया। इस मैच में ज्यादातर समय ग्वालियर के खिलाड़ी हावी रहे। टीम ने 7 गोल दागे, जबकि सिवनी की टीम केवल 2 गोल ही कर सकी। तीसरे क्वार्टर फाइनल में जबलपुर ने उमरिया को 1 के मुकाबले 2 गोल से हराया।

ऐसे होंगे सेमीफाइनल मैच

पहला सेमीफाइनल मैच मंदसौर और जबलपुर के बीच होगा। दूसरा सेमीफाइनल मैच होशंगाबाद तथा भोपाल के मध्य जो विजेता रहेगा, उसका ग्वालियर से होगा। सुबह चौथा क्वार्टर फाइनल होशंगाबाद और भोपाल के बीच खेला जाएगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News