इटारसी। मध्य प्रदेश सिंचाई जल संसाधन विभाग स्पोर्ट्सक्लब के प्रांतीय अधिवेशन चुनाव भोपाल में हुए जिसमें नर्मदापुरम क्षेत्रीय अध्यक्ष बशारत खान एवं प्रभारी महेंद्र ओगले के नेतृत्व में नर्मदा पुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, हरदा, तवा परियोजना क्लब के संरक्षक एवं आजीवन सदस्यों ने अपने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
प्रांतीय अध्यक्ष पद पर मनीष मांडलिक निर्विरोध निर्वाचित हुए, वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सतीश अग्रवाल भोपाल ने अपने निकटतम प्रदीप कुमार जैन जबलपुर को पराजित किया। प्रांतीय अंकेक्षक के पद पर अवधेश भटनागर ग्वालियर ने विनोद नागर इंदौर को पराजित किया। निर्वाचित पदाधिकारी को नर्मदापुरम क्षेत्र की ओर से बधाई शुभकामनाएं दी गई।
इस अवसर पर नर्मदापुरम क्षेत्र से केआर भूमरकर क्षेत्रीय, सलाहकार शाहिद हुसैन, समन्वयक विनय पांडे, कैलाश सिंह राजपूत, दीपक चौरे, एनएस बुंदेला, वासुदेव भूमरकर, बसु वारिवा, आरके कोसे, गोचरे, बीके पाठक, अशोक शर्मा, हेमंत अजनेरिया, विजय मसाने, राकेश सिंह राजपूत, विक्रांत मकवाना, मनोज नागेश ने माला पहनाकर स्वागत किया। संचालन स्पोट्र्स क्लब के संस्थापक सदस्य अखिलेश श्रीवास्तव ने तथा आभार संस्थापक सदस्य मुईन उद्दीन कुरैशी ने किया।
नर्मदापुरम के क्षेत्रीय अध्यक्ष बसारत खान ने बताया कि स्पोर्ट्स क्लब शासन द्वारा मान्यता प्रदेश का पहला क्लब है। 7 जुलाई 1988 में क्लब गठित हुआ था। जल संसाधन विभाग एवं नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के समस्त श्रेणियों के अधिकारी कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करता है। प्रतिवर्ष राज्य स्तरीय अंतर क्षत्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष 33 वीं खेल प्रतियोगिता माह दिसंबर 2024 में में जबलपुर क्षेत्र में आयोजित होगी।