इटारसी। सोनासांवरी नाका स्थित श्रीमाता महाकाली दरबार में रविवार को मंदिर समिति की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 22 जनवरी को मंदिर में अखंड रामायण एवं हवन पूजन सहित अनेक धार्मिक कार्यों की रूपरेखा बनाई गई। सोनासांवरी नाका स्थित श्रीमाता महाकाली दरबार में वर्ष भर अनेक धार्मिक आयोजन किए जाते हैं। चैत्र की नवदुर्गा में अखंड ज्योत सहित चौंसठ खप्पर स्थापना का दिव्य आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है।
धार्मिक आयोजन की इस श्रंखला में इस बार 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर रविवार को सुबह दस बजे समिति सदस्यों की बैठक मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक में नागा रामेश्वरदास रमेश बाबा ने बताया कि 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्याधाम में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस पावन पर्व को लेकर यहां श्रीमाता महाकाली दरबार सोनासांवरी नाका पर भी अनेक धार्मिक आयोजन का निर्णय समिति सदस्यों ने लिया है।
पुजारी रमेश बाबा ने बताया कि 21 जनवरी रविवार को अखंड रामायण का शुभारंभ सुबह 9 बजे से किया जाएगा। 22 जनवरी को दोपहर 12 बजे पाठ का समापन होगा। इस दौरान हवन पूजन विद्वान ब्राह्मणों से कराया जाएगा। दोपहर तीन बजे से प्रसादी का वितरण होगा। शाम 7 बजे मंदिर प्रांगण में सैकड़ों दीपक जलाकर उत्सव मनाया जाएगा एवं मंदिर को विद्युत साज सज्जा सजाया जाएगा।
इस अवसर पर श्रीमाता महाकाली मंदिर उत्सव समिति के नागा रामेश्वरदास, लक्ष्मीनारायण चौधरी, नंदलाल भगोरिया, पंकज केवट, राजेश गुप्ता, शैलेंद्र मंसोरिया, निश्चय रघुवंशी, मदन रैकवार, मंगल चंदेल, अभिषेक नामदेव, अनंत गुप्ता सहित अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहे।