सुहागिनों ने पति की दीर्घायु के लिए रखा करवा चौथ का व्रत

Post by: Rohit Nage

Married women kept Karva Chauth fast for the long life of their husbands.

-रात को चंद्रमा को अघ्र्य देकर खोला व्रत

इटारसी। पति की दीर्घायु के लिए रखा जाने वाला पर्व करवा चौथ पर आज महिलाओं ने अपने पति के लिए व्रत रखा और रात में चंद्र को अघ्र्य देकर छन्नी से चांद देखा और पति के हाथों जल ग्रहण कर व्रत का समापन किया। यहां गुरुनानक पब्लिक स्कूल में पंजाबी समाज की महिलाओं ने सामूहिक करवा चौथ पूजन किया। इसी तरह से समाज के भारतभूषण लच्छू गांधी के गांधीनगर स्थित आवास पर भी महिलाओं ने संयुक्त रूप से एकत्र होकर पूजा अर्चना की।

महिलाओं ने श्रंगार करके भगवान शिव-पार्वती, कार्तिकेय, गणेश का पूजन किया। कहानी सुनी, और रात को चंद्रमा को अघ्र्य देकर व्रत खोला। कभी केवल उत्तर भारत का माना जाने वाला यह पर्व टीवी और फिल्मों के माध्यम से कई प्रदेशों तक पहुंच गया है। करवा चौथ का व्रत अब बड़ी संख्या में मध्यप्रदेश की महिलाएं भी करने लगी हैं।

इस व्रत के कारण कई छोटी व्यापारियों को रोजगार का एक और अवसर मिलने लगा है। बुजुर्गों के अलावा अब नवविवाहिताओं में इस व्रत का क्रेज बढ़ता जा रहा है। आज रविवार को भी बाजार में करवा चौथ की खरीद के लिए खासी भीड़ रही। पटवा बाजार, मिठाई की दुकानें, करवा की दुकानों और पूजन सामग्री की दुकानों पर खासी भीड़ रही।

error: Content is protected !!