इटारसी। राम स्नेही इंग्लिश मीडियम स्कूल बीसरोड़ा में दीपावली के उपलक्ष्य में सभी बच्चों ने अपनी अपनी कक्षाओं को सजा कर दिवाली मनाई। बच्चों ने अपनी कक्षाओं को सुसज्जित कर उसमें विभिन्न प्रकार की रंगोली बनाई और दीप प्रज्वलित किया।
इस अवसर पर शाला के प्रधान पाठक एन के बड़कुर ने सभी कक्षाओं का निरीक्षण कर बच्चों के कार्यों की सराहना की।
इस अवसर पर शिक्षिकाएं श्रीमती अर्चना बड़कुर, श्रीमती शेया चौरे, श्रीमती निधि चौरे, श्रीमती ज्योति चौरे, प्रिया चौधरी और भारती चौरे उपस्थित रही।