वैश्य समाज पर मां लक्ष्मी, काली व सरस्वती की कृपा है : विधायक

Post by: Aakash Katare

वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया

इटारसी। वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश (Vaish Mahasammelan Madhya Pradesh) के पारंपरिक वार्षिक कैलेंडर वर्ष 2022-23 का विमोचन आज जिला इकाई व नगर इकाई द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा और नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे ने किया।

इस अवसर पर संस्थापक जिलाध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य दीपक अग्रवाल के विशिष्ट आतिथ्य, भाजपा नेता विश्वनाथ सिंघल, सेवा भारती जिलाध्यक्ष सतीश सांवरिया, एमजीएम कालेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नीरज जैन, विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय के विशेष अतिथि और गुलाबचंद अग्रवाल, मेघराज राठी, राजेंद्र अग्रवाल, मोहन खंडेलवाल, संतोष सोनी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कैलेंडर का विमोचन करने के उपरांत विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि वैश्य समाज देश का ऐसा सेवाभावी अग्रणी समाज है, जिस पर धन बल के कारण मां लक्ष्मी की, संगठन बल के कारण मां काली की व ज्ञान के कारण मां सरस्वती की असीम कृपा है।

नपा अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि इस तरह के संगठनात्मक कैलेंडर का प्रकाशन बहुत दुष्कर कार्य होता है। कार्यक्रम की भूमिका चंद्रकांत अग्रवाल ने, स्वागत उद्बोधन दीपक अग्रवाल ने व आभार प्रदर्शन जिलाध्यक्ष संजय शिल्पी ने किया।

प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत नगराध्यक्ष प्रहलाद बंग, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेश जैन पत्रकार, जिला महामंत्री रवि अग्रवाल, जिला इकाई युवा प्रभारी अनुराग जैन, नगर महिला अध्यक्ष श्रद्धा अग्रवाल, युवा इकाई अध्यक्ष रितेश दर्डा सहित दिनेश गोठी, गोविंद बांगड़, मांगीलाल मालपानी, संजय जैन, कैलाश सोनी, निर्भय जैन, संजय एच अग्रवाल, अनिल राठी, अजय खंडेलवाल, अजय अग्रवाल, राजू रामचंद्र, प्रियंक गोयल, मुकेश अग्रवाल, रंजीत अग्रवाल आदि बड़ी संख्या में उपस्थित सभी वैश्य बंधुओं ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!