---Advertisement---

नपाध्यक्ष का आग्रह : ग्राहक के लिए बाजार की सड़कें खाली रखें

By
On:
Follow Us

व्यापारी अपने स्टाफ की गाड़ी आउटर पार्किंग पर खड़ी कराएं
इटारसी।
नगरपालिका परिषद इटारसी द्वारा स्वच्छता और बाजार क्षेत्र में यातायात सुधार को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, सीएमओ हेमेश्वरी पटले, टीआई रामस्नेही चौहान, भाजपा जिला महामंत्री मुकेशचंद्र मैना, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष जय किशोर चौधरी, जेडआरयूसीसी सदस्य राजा तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष पुरानी इटारसी मयंक मेहतो, पार्षद धर्मदास मिहानी, दिलीप गोस्वामी व व्यापारी गोविंद बांगड़, प्रवीण गांधी, प्रमेश संघवी, यातायात प्रभारी अशोक बरबड़े, डॉ पीएम पहाडिय़ा, शशांक मालवीय, शैलेस योना, रौनक मालवीय सहित अन्य मौजूद थे।

नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि प्रत्येक दुकान पर चार से पांच लोगों का स्टाफ होता है, आप सभी से हाथ जोड़कर आग्रह है कि आप अपने स्टाफ की गाड़ी आउटर पार्किंग पर खड़ी करें, सिर्फ एक गाड़ी अपनी दुकान पर जरूरत के हिसाब से रखें। अभी आपकी गाडिय़ों से ही पार्किंग फुल हो जाती है, हमें बाजार की सड़कों को ग्राहक के लिए खाली रखना पड़ेगा। क्योंकि अभी भौतिकवादी युग है, ग्राहक गाड़ी से उतरना नहीं चाहता, इसलिए बाहर जाने लगा है। हम कम से कम एक माह इस का प्रयोग करें।

एसडीएम श्री रघुवंशी ने कहा कि हमें सबको अपनी आदत बदलनी होगी। अभी नागरिक यह चाहता है कि गाड़ी में बैठकर ही सामान खरीद ले। हम खुद थोड़ा थोड़ा सुधार लायेंगे तो व्यवस्था बनी रहेगी। सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने कहा कि यह सही है, पार्किंग के लिए बाजार में पर्याप्त स्थान नहीं है, आगामी योजना मल्टीलेबल पार्किंग की है, लेकिन तक तक हम यह तो कर सकते हैं कि व्यापारी रोड पर अतिक्रमण न करें, आप जहां अतिक्रमण करते हैं वहां वाहन खड़े हो सकते हैं। श्रीमती पटले ने कहा कि कुछ दुकानदार रात को कचरा रोड पर डालकर चले जाते हैं। हमें अपने शहर के लिए खुद से समर्पित होना होगा।
बैठक में पार्षद धर्मदास मिहानी, जयकिशोर चौधरी, राजा तिवारी, अधिवक्ता अशोक शर्मा, गोविन्द बांगड़, डॉ.पीएम पहारिया, लखनपुरी गोस्वामी सहित अन्य व्यापारियों ने भी अपने विचार रखे।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!