इटारसी। लोकसभा चुनावों में लोग भयमुक्त मतदान कर सकें और मतदाता को सुरक्षा की दृष्टि से संतुष्ट करने के लिए आज पुलिस ने शहर के प्रमुख मार्गों पर पैदल मार्च किया। इस मार्च में मेघालय पुलिस की सैकंड बटालियन के जवान और सिटी पुलिस इटारसी के जवान शामिल रहे।

पैदल मार्च तेज धूप में पुलिस थाने से प्रारंभ हुआ और नीलम तिराहा, नाला मोहल्ला, शंकर मंदिर चामुण्डा चौराहा, चर्च, गाडगे महाराज तिराहा, ध्यानचंद चौराह, एसबीआई चौराहा, भारत टाकीज, सब्जी मंडी, ईरानी डेरा, 28 नंबर से 13 वी लाइन, टैगोर स्कूल, सराफा बाजार, नीमवाड़ा होकर वापस थाने में संपन्न हुआ। पैदल मार्च का नेतृत्व टीआई गौरव बुंदेला ने किया।