इटारसी। डम्पर एसोसिएसशन ने कलेक्टर सहित जिला खनिज अधिकारी एवं एसडीएम इटारसी के नाम ज्ञापन देकर अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने की मांग की है। एसडीएम ने आश्वासन दिया है कि अवैध खनिज परिवहन रोकने के लिए खनिज विभाग एवं नगर प्रशासन की मदद से बिना रॉयल्टी एवं ओवर लोड परिवहन की रोकथाम की जाएगी।
इस अवसर पर एसोसिएसशन के अध्यक्ष बलदेव सिंह ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष राकेश राज, उपाध्यक्ष निकलेश तिवारी, सचिव संतोष गौर, सह सचिव अनमोल डागर, कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता एवं एसोसिएसशन के सदस्य भूरा पटेल, गुड्डा शर्मा, जय सिंह राजपूत, आकाश पटेल, गोलू ठाकुर, गुड्डा ठाकुर, बंटी चिमानिया, सालक राम चौधरी, अजीत राजपूत, कमल भारद्वाज, बबलू पांडेय, रजत राजपूत, रवि चौधरी, दीपेंद्र राजपूत एवं अन्य एसोसिएसशन के सदस्य उपस्थित रहे।
अध्यक्ष बलदेव ठाकुर एवं कार्यकारी अध्यक्ष राकेश राज ने बताया कि आज कलेक्टर के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा है। उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि अवैध खनिज एवं परिवहन की रोकथाम हेतु प्रशासन द्वारा आपकी मदद की जाएगी। सचिव संतोष गौर एवं सहसचिव अनमोल डागर ने बताया इटारसी एसडीएम एवं खनिज इंस्पेक्टर पिंकी चौहान ने हमें आश्वस्त किया है कि आप अवैध खनिज एवं परिवहन की रोकथाम हेतु हमें सूचित करें, अवैध खनिज एवं परिवहन की रोकथाम में प्रशासन द्वारा हर संभव मदद की जाएगी।
एसोसिएशन के वरिष्ठ एवं गणमान्य सदस्य जय सिंह राजपूत एवं अजीत राजपूत ने बताया कि आज हमारे द्वारा ज्ञापन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, अब हम प्रशासन की मदद से आगे की कार्यवाही करेंगे एवं हम और हमारा एसोसिएशन प्रशासन का आभार व्यक्त करते हैं एवं धन्यवाद करते हैं।