इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में 12 टीमों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में शासकीय एलबीएस महाविद्यालय हरदा, शासकीय कुसुम महाविद्यालय सिवनी मालवा, शासकीय माखनलाल चतुर्वेदी महाविद्यालय माखन नगर, शासकीय शहीद भगत सिंह पीजी कालेज पिपरिया, शासकीय आदर्श महाविद्यालय हरदा, शासकीय नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम, शासकीय जवाहरलाल नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोहागपुर, स्वामी विवेकानंद कालेज हरदा, शासकीय महाविद्यालय टिमरनी, आदर्श महाविद्यालय सिवनी मालवा, शासकीय एनईएस नर्मदापुरम और शासकीय महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी की कबड्डी टीमों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी मदन सिंह रघुवंशी, विधायक प्रतिनिधि दीपक अठोत्रा, जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव सरदार सिंह राजपूत, जिला कबड्डी अकादमी के सचिव संजीव चौधरी, विश्वविद्यालय स्तर के पूर्व खिलाड़ी छत्रपाल सिंह राजपूत, महाविद्यालय के कीड़ा अधिकारी संजीव कैथवास के साथ ही संस्था प्रमुख डॉ राकेश मेहता, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अरविंद शर्मा मौजूद रहे। प्रतियोगिता का आरंभ अतिथियों ने हनुमान जी के समक्ष श्रीफल फोड़कर किया गया। प्रतियोगिता में नॉकआउट मैच खेले गएपहला सेमीफाइनल शासकीय महाविद्यालय नर्मदापुरम एवं शासकीय एमजीएम कॉलेज इटारसी के बीच हुआ जिसमें इटारसी ने नर्मदापुरम को एकतरफा मैच में विजय प्राप्त की। दूसरा सेमीफाइनल हरदा और टिमरनी के बीच खेला जिसमें हरदा ने टिमरनी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय हरदा और शासकीय एमजीएम कॉलेज इटारसी के बीच हुआ जिसमें इटारसी ने हरदा को 36-12 से एक तरफा मुकाबले में हराकर जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में विजय प्राप्त की। प्रतियोगिता में महाविद्यालय इटारसी के खिलाड़ी कमल मालवीय, शिव शंकर यादव, मयंक यादव, शांतनु यादव, सदिस चौधरी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वेस्ट रेडर, बेस्ट ऑल राउंडर, बेस्ट डिफेंडर का खिताब प्राप्त किया।
प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने विजय प्रतिभागियों को ट्राफी और प्रमाण पत्र वितरित किये। मंच संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ संतोष कुमार अहिरवार और डॉ. मनीष कुमार चौरे ने किया। रेफरी की संजीव चौधरी, छत्रपाल सिंह राजपूत, संतोष सिंह राजपूत, सखाराम यादव, सुदेश यादव, आयुष चौधरी, रवि पटेल रहे। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ पीके पगारे, डॉ. ओपी शर्मा, डॉ अरविंद शर्मा, डॉ रश्मि तिवारी, डॉ. सुशन मनोहर, डॉ. अर्चना शर्मा, डॉ. कनकराज, डॉ. वही के कृष्णा, डॉ पीके अग्रवाल, डॉ. जेपी चौरे, डॉ. मुकेश जोठे, डॉ. अशुतोष मालवीय, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. दुर्गेश लसगरिया, योगेश गौर के साथ ही बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।