एमजीएम कालेज के विद्यार्थियों ने निकाली हर घर तिरंगा रैली

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी में आज 4 अगस्त 2022 दोपहर 12 बजे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा’ रैली को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने राष्ट्र ध्वज लहरा कर प्रारंभ की।
तिरंगा रैली में महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं के साथ महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, अधिकारी, कर्मचारियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। विद्यार्थियों ने रैली में पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से शहर की जनता को हर घर झंडा फहराने का संदेश दिया। हर घर तिरंगा रैली में सभी ने तिरंगे के सम्मान में बड़े उत्साह और जोश के साथ भारत-माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाए। रैली के दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा दुकानों एवं घरों में झंडा वितरित करते हुए उन्हें 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घर और दुकान में झंडा फहराने का आग्रह किया।
तिरंगा रैली महाविद्यालय से होती हुई शहर के मुख्य मार्गों से निकाली गई और अंत में महाविद्यालय के प्रांगण में मानव श्रृंखला का रूप दिया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता ने संबोधित करते हुए समस्त छात्र-छात्राओं को ध्वज संहिता का की जानकारी देकर इसका पालन करने का संदेश दिया। अपने संबोधन में डॉ मेहता ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज राष्ट्र का मस्तक है, हम सभी को इस पर गर्व है। इसी भाव के हर घर झंडा फहराने की अपील की। रैली का नेतृत्व हर घर झंडा कार्यक्रम प्रभारी हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ मनीष कुमार चौरे ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!