पौधरोपण में बहुत कम लोगो ने लगाया मास्क
होशंगाबाद। कोरोना संक्रमण(Corona Infaction) के बचाव के लिए देश में हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग(Social Distancing) और मास्क(Mask) का इस्तेमाल करना अनिवार्य कर कर दिया है। बावजूद इसके बडे बडे कार्यक्रमों में इसका पालन नहीं किया गया। खास बात तो यह है कि होशंगाबाद(Hoshangabad) में अन्न उत्सव(Ann Utsav) मनाया गया जिसमें प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया(Cooperative Minister Arvind Bhadoria) वहां पहुंचे। बता दें कि अरविंद भदौरिया(Arvind Bhadoria) बीते माह में दो बार कोरोना पाॅजिटिव(Corona positive) आ चुके हैं। उसके बाद भी बिना मास्क(Mask) के नजर आए। कोरोना पाॅजिटिव(Corona positive) होने के बाद उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वह इस दिशा में लोगो को जागरूक करें और उन्हें नियमों का पालन करने की समझाइश दें।
पौधारोपण में भी नहीं मास्क
दरअसल सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया(Cooperative Minister Arvind Bhadoria) गुरुवार को होशंगाबाद पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने सर्किट हाउस(Circuit house) के एक हिस्से में पौधरोपण किया। इस कार्यक्रम की तस्वीर सामने आई है उसमें शामिल अधिकतर लोग बिना मास्क हैं खुद मंत्री भदौरिया(Minister Bhadoria) के मुंह पर भी मास्क नहीं है। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग(Social Distancing) ताक पर रखकर सभी लोग पास-पास खड़े हैं। ऐसे में उनकी यह लापरवाही भारी पड़ सकती है। यह फोटो वायरल हुआ।