इटारसी। विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा (MLA and former Speaker of the Assembly Dr. Sitasaran Sharma) ने ग्रामीण क्षेत्र (Rural Area) के विभिन्न ग्रामों में निर्माण कार्य हेतु विधायक निधि (MLA Nidhi) से राशि स्वीकृत की है। इस राशि से ग्रामों में विभिन्न विकास कार्य होंगे।ग्राम खेड़ला में चबूतरा निर्माण 1 लाख, ग्राम रैसलपुर में पुलिया निर्माण 5 लाख, ग्राम बांद्राभान में चबूतरा निर्माण 50 हजार, ग्राम रंढाल में विद्युत पोल 75 हजार, ग्राम आगराकला में चबूतरा निर्माण 30 हजार, ग्राम हासलपुर में सीमेंट सड़क 2 लाख ग्राम डोंगरवाड़ा में सीमेंट सड़क 1 लाख, नाली निर्माण 1.50 लाख, ग्राम बम्हनगांवखुर्द के आंगनबाड़ी भवन में बाउंड्रीवाल निर्माण 2 लाख, ग्राम पांजराकलॉ में विद्युत पोल 1 लाख, ग्राम डोगरबाड़ा में सार्वजनिक चबूतरा निर्माण 75 हजार, ग्राम साकेत में डब्ल्यूबीएम सड़क निर्माण 1.50 लाख, ग्राम सोनासांवरी में सीमेंट सड़क निर्माण 2.50 लाख, ग्राम बम्हनगांवखुर्द में सार्वजनिक स्थान पर पेवर ब्लॉक निमाण 2 लाख रुपए स्वीकृत किये हैं।