इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने रसूलिया क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री और शराब के कारोबारियों के बुलंद हौंसले तथा एक युवती पर हमले जैसी घटनाओं के बाद आज रसूलिया (Rasulia) में जाकर वहां के रहवासियों से मुलाकात की। उन्होंने यहां लोगों से चर्चा में आश्वस्त किया है कि अवैध शराब बिक्री पर सख्ती से पाबंदी लगायी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि नर्मदापुरम (Narmadapuram) के रसूलिया क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की सूचना विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा को प्राप्त हुई थी। सूचना का संज्ञान लेते हुए विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने रसूलिया पहुंचकर स्थानीय नागरिकों से चर्चा की एवं उन्हें आश्वस्त किया कि अवैध शराब बिक्री सहित किसी भी प्रकार की अवैधानिक गतिविधि का संचालन नहीं होने दिया जाएगा। सभी प्रकार की अवैधानिक गतिविधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करवाने हेतु वे प्रतिबद्ध हैं।