30 लाख से बनेगी भटगांव, से खिमारा सड़क
सोहागपुर। विधायक विजयपाल सिंह (MLA Vijaypal Singh) ने बुधवार को सोहागपुर तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में दो प्रधानमंत्री सड़क (PM Sadak) का भूमि पूजन किया। जानकारी के मुताबिक विकासखण्ड के ग्राम खिमारा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क शोभपुर, भटगांव, से खिमारा का भूमिपूजन किया गया जिसकी लागत 29.63 लाख लम्बाई 0.92 किलोमीटर है। उधर विधायक ने ग्राम घूरखेड़ी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क शोभापुर, भटगांव, से घूरखेड़ी का भूमिपूजन किया। इस सड़क की लागत 43.13 लाख लम्बाई 1.47 किलोमीटर है। इस कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी वंदना जाट, तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम, सीईओ राम सोनी, प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना के महाप्रन्धक श्री सोनी , मण्डल अध्यक्ष राघवेंद्र रघुवंशी ललित पटेल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष आकाश पटेल के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ट कार्यकर्ता व पदाधिकारी, एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।