बहुत जल्द नागरिकों को मिलेगा एक और मार्ग

Post by: Poonam Soni

विधायक प्रतिनिधि मालवीय ने किया निर्माण कार्य का निरीक्षण

इटारसी। नगर में एक और बायपास बहुत जल्द मिलेगा। न्यास कालोनी से होकर पेट्रोल पंप के साइड से रेलवे पुल के नीचे से नेशनल हाईवे (National highway) को जोडऩे वाले रोड का काम तेजी से चल रहा है। इस रोड के बन जाने से छोटे वाहन चालकों को सोनासांवरी रेलवे क्रासिंग (Sonasawari Railway Crossing) पर गेट बंद होने पर लाभ मिलेगा और वे यहां वक्त बर्बाद करने की जगह इस मार्ग का इस्तेमाल करके नेशनल हाईवे पर पहुंच जाएंगे।

इस मार्ग के बन जाने से न्यास कॉलोनी बायपास से रेलवे क्रॉसिंग (railway crossing) पार करने की झंझट नहीं होगी। यहां लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से सड़क निर्माण का काम चल रहा है। आज विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय (MLA representative Jagdish Malviya) ने रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और इसे जल्द पूर्ण करने के निर्देश ठेकेदार को दिये।

यह होगा इस रोड से फायदा
यह सड़क इटारसी-भोपाल रेलखंड के पुल के नीचे से निकलेगी और खेड़ा क्षेत्र में निर्माणाधीन स्टेडियम और नेशनल हाईवे को जोड़ेगी। नगर और इससे लगे गांव साकेत-सोनासांवरी की जनता को रेलवे क्रॉसिंग फाटक पार नहीं करना पड़ेगा। अगर बायपास क्रासिंग से जाते तो तीन किमी और ओवरब्रिज से होकर जाते तो पांच किलोमीटर लंबा चक्कर काटना पड़ता।

फिलहाल पुल के नीचे नहीं बनेगी
फिलहाल रेलवे पुल के नीचे की सड़क नहीं बनायी जा रही है। दरअसल, रेलवे यहां से रोड बनाने के पक्ष में नहीं है। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) और सांसद उदयप्रताप सिंह (MP Udaypratap Singh) के प्रयासों से भविष्य में पुल के नीचे भी रोड बनने की उम्मीद है। यह सड़क 800 मीटर लंबी और सड़क के दोनों तरफ डेढ़-डेढ़ मीटर के शोल्डर सहित करीब 7 मीटर चौड़ी होगी। जाएंगे। खेड़ा क्षेत्र में पौने 10 एकड़ जमीन पर स्टेडियम बने स्टेडियम के लिए यह सुगम पहुंच मार्ग होगा, साथ ही नेशनल हाईवे से भी जुडऩे से लोगों को फायदा होगा। अभी यह रोड पुल के पूर्वी हिस्से में बन रही है, पश्चिमी हिस्से का काम पूर्ण हो चुका है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!