कृषि उपज मंडी में व्यवस्था बढ़ाने विधायक ने लिखा मंडी बोर्ड को पत्र

Post by: Rohit Nage

MLA wrote a letter to the market board to improve the arrangements in the agricultural produce market.

इटारसी। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने मंडी बोर्ड को इटारसी कृषि उपज मंडी में कुछ सुविधाएं बढ़ाने के लिए पत्र लिखा है। इनमें शेड निर्माण सहित तौल कांटे बढ़ाने को कहा गया है।

विधायक डॉ. शर्मा ने मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपरण बोर्ड के प्रबंध संचालक को एक पत्र लिखा है कि कृषि उपज मण्डी ए श्रेणी की मण्डी है जहां प्रतिदिन 35 से 45 हजार बोरे की आवक होती है। यहां कुछ व्यवस्थाएं करने से कृषक उपज की तुलाई और उनका भुगतान समय पर हो सकेगा।

उन्होंने लिखा है कि इन दिनों कृषि उपज मंडी इटारसी में सभी तरह की उपज किसानों द्वारा बड़ी मात्रा में लाई जा रही है। किसानों को उपज बेचने में किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए मंडी में बेहतर व्यवस्थाएं की जानी चाहिए।

इन व्यवस्थाओं के लिए लिखा पत्र

  • ट्राली शेड, जिसमें लगभग 150 ट्राली खड़ी हो सके।
  • तौल के लिए दो नग हाई राइज कवर्ड शेड
  • एक प्लेट कांटा/इलेक्ट्रिानिक वेब्रिज/तौल कांटा
error: Content is protected !!