इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने रेलमंत्री को पत्र लिखकर रेलवे की बहुद्देश्यीय स्टॉल नीति 2017 में संशोधन कर पूर्व में संचालित क्यूरियो एवं मिसलेनियस स्टॉलों को ही लायसेंस फीस में वृद्धि के साथ बहुद्देश्यीय स्टॉलों में परिवर्तित करने की मांग की है।
विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि रेलवे बोर्ड के वाणिज्य सर्कुलर 2012 के अनुसार रेलवे स्टेशनों पर संचालित क्यूरियो एवं मिसलनियस स्टॉलों का प्रति पांच वर्ष उपरांत लायसेंस फीस में वृद्धि उपरांत नवीनीकरण किये जाने का प्रावधान था। रेलवे बोर्ड द्वारा रेलवे स्टेशनों पर संचालित स्टॉलों के संबंध में बहुद्देशीय स्टॉल नीति (एमपीएस) 2017 घोषित की गयी जिसमें क्यरियो एवं मिसलेनियस स्टॉलों को बहुउदेश्यीय करते हुए पूर्व से संचालित स्टालों के नवीनीकरण पर रोक लगा दी गयी।
नवीनीकरण न किये जाने से वर्षों से संचालित अनेक स्टॉल संचालकों के बेरोजगार होने की संभावना है। उन्होंने रेल मंत्री से अनुरोध किया है कि बहुउद्देशीय स्टॉल नीति (एमपीएस) 2017 में संशोधन कर पूर्व में संचालित क्यूरियो एवं मिसलेनियस स्टॉलों को ही लाससेंस फीस में वृद्धि के साथ बहुउद्देश्यीय स्टालों में परिवर्तित करने हेतु निर्देशित करने की कृपा करें।