इटारसी। आज शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत मॉक साक्षात्कार का आयोजन किया गया।
इस दौरान कंपनी के विषय में जानकारी, दस्तावेजों की जांच, बैठने तथा आई कांटेक्ट का ध्यान रखना, पहनावा एवं समय का ध्यान रखना तथा प्रतियोगी परीक्षाओं के संदर्भ में प्रश्न पूछकर भविष्य के लिए तैयारी करवाकर उन्हें मार्गदर्शन दिया। 2 पैनल बनाकर लगभग 100 छात्राओं का साक्षात्कार लिया, प्रथम पैनल में प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा, स्वामी विवेकानंद प्रकोष्ठ प्रभारी स्नेहांशु सिंह, विभाग अध्यक्ष समाजशास्त्र रविंद्र चौरसिया, प्राणीशास्त्र विभाग अध्यक्ष डॉ. संजय आर्य उपस्थित थे। दूसरे पैनल में अमित कुमार, डॉ मुकेश चंद्र बिष्ट, एआईएफ मास्टर ट्रेनर नीरज साहू उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा ने कहा की छात्राओं में इस प्रकार के साक्षात्कार से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। स्वामी विवेकानंद प्रकोष्ठ प्रभारी स्नेहांशु सिंह ने कहा कि साक्षात्कार से छात्राओं की प्रतिभा में निखार आता है। इस साक्षात्कार में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. शिरीष परसाई, रश्मि मेहरा, क्षमा वर्मा प्रिया क्लोसिया, हेमंत गोहिया, नेहा राठौर का विशेष योगदान रहा।