पंचायत सचिव से हुई ऑनलाइन ठगी मामले में पैसा वापस कराया

Post by: Rohit Nage

इटारसी। पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ.गुरुकरण सिंह के मार्गदर्शन में सायबर सेल को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पंचायत सचिव को ठगी का 59127 रुपए वापस दिलाये हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत तिलीआंवरी, तहसील सिवनी मालवा के सचिव रामविलास मांडवी ने सायबर सेल फ्रॉड डेस्क के मोबाइल नंबर 7049126590 पर शिकायत की थी कि 3 जून 22 को अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल फोन से स्वयं को जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय का कर्मचारी बताकर एनीडेस्क एप डाउनलोड करा लिया। थोड़ी देर में आवेदक के खाते से 59127 रुपए कट गये। फरियादी की शिकायत पर सायबर सेल नर्मदापुरम की हेल्प डेस्क ने तुरंत कार्यवाही करते हुए पोर्टल पर उपरोक्त ऑनलाइन फ्रॉड के संबंध में जानकारी प्रेषित की जिससे आवेदक रामविलास मांडवी के 59127 रुपए की राशि उनके बैंक खाते में वापस रिफंड करा दी गई। एसपी ने सायबर सेल शाखा को प्रारंभ से ही प्रगतिशील बनाया है जिससे लगातार सफलताएं मिल रही हैं। सायबर फ्रॉड हेल्प डेस्क की इस सराहनीय कार्यवाही में प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक सुरेश फरकले, आरक्षक संदीप यदुवंशी, दीपेश सोलंकी की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!