इटारसी। मध्यप्रदेश के आसमान पर बादलों का डेरा जम गया है। ये कई जिलों में आगामी चौबीस घंटों में बरस सकते हैं। मौसम विभाग ने कई जिलों में वर्षा और गरज-चमक के साथ बौछारों के अलावा अनेक जिलों में तूफानी हवाओं का यलो अलर्ट जारी किया है।
मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, विदिशा, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिलों में कहीं-कहीं और डिंडोरी छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और पांढुर्ना जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे के आसार हैं।
तेज हवा की चेतावनी
मौसम विभाग ने भोपाल, विदिशा, रायसेन, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलॉ, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, पन्ना, दमोह, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिलों में कहीं-कहीं 50 से 60 किलोमीटर की गति से तथा सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, अनूपपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्ना जिलों में कहीं-कहीं 40 से 50 किलोमीट की रफतार से झोंकदार हवाएं, वज्रपात और झंझावत की संभावना है।
मौसमी परिस्थितियां
दक्षिण-पश्चिमी मानसून दक्षिण-पश्चिमी मध्यप्रदेश में प्रवेश करते हुए बड़वानी, खरगोन, दक्षिण खंडवा एवं बुरहानपुर जिलों से होकर गुजर रही है। दक्षिण पश्चिमी मानसून पूरे कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात राज्य के कुछ हिस्सों, दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा के कुछ और हिस्सों और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है। गुजरात और मध्यप्रदेश कुछ हिस्से, विदर्भ के शेष हिस्सों, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ हिस्सों, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के शेष हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान और उसके बाद के दो दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिमी मानसून के आगे बढऩे के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।