जिले में मूंग खरीदी कार्य सुचारू रूप से जारी

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। जिले में बेहतर व्यवस्थाओं के साथ किसानों से समर्थन मूल्य (support price) पर मूंग खरीदी कार्य सुव्यवस्थित और सुचारू रूप से जारी है। जिले में आज तक 4148 किसानों से 66212 क्विंटल मूंग खरीदी जा चुकी हैं। कलेक्टर होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह द्वारा मूंग उपार्जन (Moong Procurement) की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। कलेक्टर ने केंद्रों पर किसानों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने तथा उनकी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सभी एसडीएम, तहसीलदार तथा जिला व उपखंड स्तरीय उपार्जन संबंधी अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में खरीदी केंद्रों का सतत भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है।

जिले में केंद्रों पर मूंग खरीदी कार्य तेजी से जारी
जिले में समर्थन मूल्य पर 15 जून से प्रारंभ हुए मूंग खरीदी कार्य 90 दिन तक किया जाएगा। किसानों की सुविधाओं का ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा 1 -1 केंद्रों की व्यवस्थित मैपिंग की गई हैं। मूंग खरीदी के लिए 70 केंद्र निर्धारित किए गए हैं जिन पर खरीदी कार्य सुव्यवस्थित एवं तेजी से जारी हैं।

खरीदी केंद्रों पर किए गए पुख्ता इंतजाम
जिल में योजनाबद्ध तरीके से खरीदी कार्य संचालित किया जा रहा है। बरसात का मौसम को ध्यान में रखते हुए किसानों की सहूलियत एवं उपज की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम केंद्रों पर किए गए हैं। केंद्रों पर बारदानों, कंप्यूटर्स , तौल कांटों आदि लॉजिस्टिक्स की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई हैं।

खरीदी कार्य की सघन मॉनिटरिंग
कलेक्टर सिंह द्वारा स्वयं प्रतिदिन मूंग खरीदी कार्य की मॉनिटरिंग की जा रही हैं। खरीदी कार्य के सघन निगरानी के लिए सभी अनुविभागों में एसडीएम की अध्यक्षता में सब डिविजनल उपार्जन समित गठित की गई। जिनके द्वारा खरीदी कार्य की नियमित समीक्षा की जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!