सांवलखेड़ा-सोनासांवरी मार्ग के एक दर्जन से अधिक अतिक्रमण हटाए

सांवलखेड़ा-सोनासांवरी मार्ग के एक दर्जन से अधिक अतिक्रमण हटाए

इटारसी। नगर प्रशासन ने आज ग्राम सोनासांवरी (Village Sonasaanwari) स्थित मुख्य मार्ग से एक दर्जन से भी अधिक अतिक्रमण हटाए, तथा कुछ को स्वयं अतिक्रमण (Encroachment) हटाने दो दिन का वक्त दिया। जेसीबी (JCB) से आज कच्चे अतिक्रमण हटाए, पक्के अतिक्रमण पर कब्जाधारियों ने दो दिन का वक्त मांगा, जिन्हें स्वयं अतिक्रमण हटाने दो दिन का समय दिया है।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड (Madhya Pradesh Road Development Corporation Limited) द्वारा यहां सांवलखेड़ा-सोनासांवरी मार्ग (Sanvalkheda-Sonasawari Road) का निर्माण किया जा रहा है। इस मार्ग की चौड़ाई में बाधा बन रहे ग्राम सोनासांवरी के सड़क किनारे के अतिक्रमण को हटाने मप्र सड़क विकास निगम ने प्रशासनको पत्र लिखा था। सीमांकन करके आज जेसीबी से करीब 15 कच्चे अतिक्रमण तोड़े गये हैं, जबकि पक्के अतिक्रमण हटाने कब्जाधारियों को दो दिन का वक्त दिया है।

बता दें कि ग्राम सोनासांवरी से सांवलखेड़ा तक 11.64 किलोमीटर का मार्ग निर्माण किया जा रहा है। ग्राम सांवलखेड़ा तरफ से मार्ग का निर्माण होता हुआ ग्राम सोनासांवरी तक आ गया है। ग्राम पंचायत के सचिव संतोष झिंझोरे ने बताया कि यहां रोड किनारे लोगों ने अपनी निर्धारित सीमा से बाहर आकर कच्चे-पक्के अतिक्रमण कर रखे थे, जो मार्ग की निर्धारित चौड़ाई में बाधा बन रहे थे। आज प्रशासन की देखरेख में ऐसे अतिक्रमण हटाये गये हैं।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!