इटारसी। विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष डॉ. सुभाष दुबे के नेतृत्व में 23 अक्टूबर को मान बंधन पथ संचलन एवं सभा में आज करीब तीन सौ महिलाएं शामिल हुईं। पथ संचलन में दो महिलाएं घोड़े पर आगे देवी अहिल्या और दुर्गावती बनकर चल रही थीं। कुछ महिलाएं खुली जीप पर भी थीं।
विश्व हिन्दू परिषद के दुर्गा वाहिनी और मातृशक्ति आयाम का मान वंदन संचलन श्री दुर्गा मंदिर सूरजगंज चौराह से प्रारंभ होकर भारतीय स्टेट बैंक मुख्य ब्रांच के सामने से भारत टाकीज चौराह, तालाब मोहल्ला, श्री शीतला माता मंदिर के सामने से शास्त्री मार्केट, आठवी लाइन सराफा बाजार, नीमवाड़ा, जयस्तंभ से श्री द्वारिकाधीश मंदिर पर आकर संपन्न हुआ।
श्री द्वारिकाधीश मंदिर परिसर में हुई सभा में मंच पर उपस्थित मुख्य वक्ता श्रीमती भावना गौड़ प्रांत सह संयोजिका मध्य भारत प्रान्त एवं मुख्य अतिथि डॉ. श्रीमती पूजा गुप्ता, श्रीमती स्मिता तोमर, विभाग सह संयोजक मातृशक्ति नर्मदा पुरम, विभाग श्रीमती तरुणा सोनी जिला संयोजक मातृशक्ति जिला नर्मदा पुरम, श्रीमती अनिता तिवारी नगर संयोजिक मातृशक्ति इटारसी नगर, श्रीमती स्मिता तोमर ने वीरांगना रानी का दुर्गावती एवं अहिल्याबाई होल्कर के विषय में बताया।
डॉक्टर श्रीमती पूजा गुप्ता ने समाज में नारी की भूमिका के बारे में विस्तार से समझाया। श्रीमती भावना गौड़ ने वर्तमान में नारी शक्ति के लिए चुनौती समस्या एवं समाधान विषय के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के प्रभारी अनुरुद्ध चंसौरिया उपाध्यक्ष रहे। जिलाध्यक्ष सुभाष दुबे जिला मंत्री चेतन राजपूत सहित विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी भी इसमें शामिल हुए।