शुक्रवार, जुलाई 5, 2024

LATEST NEWS

Train Info

नकली सोना बेचकर 2 लाख 20 हजार की धोखाधड़ी करने वाले मां-बेटा गिरफ्तार

इटारसी। उत्तरप्रदेश के बनारस निवासी एक युवक से नकली सोना बेचकर 2 लाख 20 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने वाले मां-बेटे को पथरोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी सिवनी मालवा के बैजनपुर निवासी हैं। गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व बनारस के रहने वाले संजय कनोजिया से सिवनी मालवा के बैजनपुर ग्राम निवासी विनोदिया बाई और उसका पुत्र अमरेन्द्र पारदी ने सस्ता सोना देने की लालच देकर 2 लाख 20 हजार रुपए की धोखाधड़ी करते हुए उसे नकली सोना दे दिया था। मामला नहर के पास का था, अत: मामले की शिकायत संजय ने पथरोटा थाने में की थी।

पुलिस ने आरोपी अमरेन्द्र और उसकी मां विनोदिया बाई के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया था। एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में पथरोटा थाना प्रभारी संजीव पवार के नेतृत्व में टीम बनाई जिसमें एएसआई दुर्गेश मालवीय, प्रधान आरक्षक कन्हैयालाल, आरक्षक टीटू मस्कोले, गोपाल उइके, धीरज राठौर को शामिल थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को लोखरतलाई गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया।

ऐसे किया था धोखाधड़ी का शिकार

करीब एक पखवाड़ा पूर्व बनारस के संजय कनोजिया से ट्रेन में सफर के दौरान अमरेन्द्र और उसकी मां ने पहले मेलजोल बढ़ाया, फिर यह कहकर उसे झांसे में लिया कि उनके दादा के पुराने घर में काफी सोना निकला था। वह चाहे तो सस्ते दाम पर खरीद सकता था। सोने की जांच कराने के लिए आरोपियों ने युवक को सोने का एक टुकड़ा भी दिया था। युवक ने उसकी जांच कराई तो वह खरा सोना था। इसके बाद फरियादी युवक इटारसी आकर उनसे मिला, तब आरोपी उसे पीपलढाना के समीप बड़ी नहर के पास लेकर गए, जहां नकली सोने से भरी एक पोटली दी, लेकिन उस दौरान यह कहा था कि पोटली अभी नहीं खोलना क्योंकि गांव वालों को पता चलने से वह फंस सकते हैं। इसके बदले आरोपी मां बेटे ने युवक से रुपए लेकर चले। इसके बाद पोटली खोलकर देखा तो उसमें नकली सोना भरा हुआ था। तब अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत उसने पथरौटा थाने में की थी।

इनका कहना है…

धोखाधड़ी के मामले में आरोपी मां और बेटे को लोखरललाई के पास से गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से ठगी के दो लाख बीस हजार रुपए भी बरामद कर कार्रवाई की जा रही है।

संजीव पवार, थाना प्रभारी पथरोटा

Royal

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!