MP Anganwadi Vacancy 2023 : मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम सहित अन्‍य जिलों में निकली विभिन्न पदों पर आंगनवाड़ी भर्ती

MP Anganwadi Vacancy 2023 : मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम सहित अन्‍य जिलों में निकली विभिन्न पदों पर आंगनवाड़ी भर्ती

मध्‍य प्रदेश आंगनवाड़ी भर्तीं 2023 (MP Anganwadi Bharti 2023)

MP Anganwadi Vacancy 2023 : महिला एवं बाल विकास संचालनालय विभाग ने मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम, हरदा और बैतूल जिलें में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पदों की पूर्ति के लिए 91 पदों पर भर्ती निकाली हैं। इक्‍छुक उम्‍मीदवार दिनांक 15/06/2023 से 23/06/2023 तक ऑफलाइन आवदेन कर सकते हैं।

MP Anganwadi Recruitment 2023 से संबंधित जानकारी जैसे – महत्वपूर्ण तिथि, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, पदों के नाम एवं संख्या, वेतनमान, शैक्षिणक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी नीचे उपलब्ध है। इक्छुक उम्मीदवार आवदेन करने से पहले भर्ती के नियम/शर्तों को ध्यानपूर्वक पढे्ं और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।

महत्वपूर्ण तिथि (Narmadapuram Anganwadi Bharti 2023- Important Date)

  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 15/06/2023 से
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 23/06/2023 तक

आयु सीमा (Madhya Pradesh Anganwadi Recruitment : Age Limit)

  • न्यूनतम आयु सीमा – 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा – 45 वर्ष
  • आयु सीमा की गणना – 01 जनवरी 2023 से की जायेगी।
  • आयु सीमा में छूट के लिए भर्ती से सम्बंधित नोटिफिकेशन पढ़ें।

आवेदन शुल्क (Narmadapuram Anganwadi Bharti 2023 : Application Fee)

  • जनरल/ओबीसी – 00 रूपये
  • एस.सी/एस.टी – 00 रूपये

वेतन (MPWCDMIS Recruitment 2023 : Salary)

  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता :- 11,500/- रूपये प्रतिमाह
  • मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता :- 6,500/- रूपये प्रतिमाह
  • आंगनवाड़ी हेल्पर :- 4,839/- रूपये प्रतिमाह

पदों के नाम एवं संख्‍या (Name of Department/Posts)

  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता – 39
  • आंगनवाड़ी सहायिका – 52
  • मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता – 00

जिलेवार पदों की जानकारी : Madhya Pradesh Anganwadi Recruitment 2023

जिले का नाम परियोजना का नामवर्तमान में रिक्‍त पदों की संख्‍यामाह जुलाई-23 से दिसंबर-23 की अवधि में रिक्‍त होने वाले पदों की संख्‍या
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताआंगनवाड़ी सहायिकाआंगनवाड़ी कार्यकर्ताआंगनवाड़ी सहायक
बैतूलभीमपुर0031
आमला1001
भैंसदेही2021
चीचोली1000
बैतूल ग्रामीण0131
घोड़ाडोंगरी11617
मुलताई0021
प्रभातपट्टन1110
शाहपुर0101
बैतूल नवीन1000
कुल पद741723
हरदाहरदा ग्रामीण -10101
खिरकिया0142
टिमरनी0101
कुल पद0344
नर्मदापुरममाखननगर0012
बनखेड़ी0001
नर्मदापुरम शहरी1100
नर्मदापुरम ग्रामीण0211
इटरसी1100
केसला1122
पि‍परिया0131
सिवनी मालवा1300
सोहागपुर0101
कुल पद41078
सभी जिलों के कुल पद11172835
Madhya Pradesh Anganwadi Recruitment

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता (Anganwadi Worker)  

  • इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्‍यता बोर्ड संस्‍थान से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए।   

आंगनवाड़ी सहायिका (Anganwadi Sahayika)

  • इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता बोर्ड संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए।

मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता (Mini Aganwadi worker)

  • इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्‍यता बोर्ड संस्‍थान से कक्षा 5 वीं पास होना चाहिए।
  • अधिक जानकारी के लिए संबंधित विषय का नोटिफिकेशन देखें।

चयन प्रक्रिया (Harda Anganwadi Bharti 2023 : Selection Process)

  • इंटरव्यू
  • डाक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल  

जरूरी दस्तावेज (Narmadapuram Anganwadi Bharti 2023 Important Document)

  • आवेदक का आधार कार्ड, वोटर आईडी या पेन कार्ड
  • आवेदक की अंकसूची
  • आवेदक का विवाह पंजीकरण
  • आवेदक की बैंक पासबुक
  • आवेदक का राशन कार्ड।

आवेदन कैसे करें (MP Anganwadi Bharti 2023 : How To Apply)

  • इस भर्ती का आवेदन जिस जिलें से कर रहें हैं वहां का स्‍थाई निवासी होना चाहिए।
  • इस भर्ती का आवेदन करने आपको सबसे पहले नीचे दी गई के माध्‍यम से आवेदन फार्म को डाउनलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको फार्म को पूर्ण रूप से भरकर डाक्यूमेंट्स लगाकर अंतिम तिथि से पहले आपके नजदीकी आंगनवाड़ी केन्द्र में जमा करना होगा।

इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी आगनवाड़ी केन्‍द्र मेंं सम्‍पर्क करें।

Madhya Pradesh Anganwadi Bharti 2023

Important Links

Application FormClick here
Official WebsiteClick here
MP Govt New VacancyClick here
Narmadapuram Anganwadi Bharti 2023
Royal
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!