MP Awas Scholarship Online Form : छात्रों को मिलेंगे सालाना 24 हजार रुपए, ऐसे करें आवेदन

आवास छात्रवृत्ति योजना क्या है ? (MP Awas Scholarship Yojana Form)

MP Awas Scholarship Online Form : मध्‍यप्रदेश राज्‍य के मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने आवास छात्रव़ृति योजना (MP Awas Scholarship Online Form) की शुरूआत की हैं। इस योजना का लाभ वे छात्र/छात्रा ले सकते हैं जिन्‍हें छात्रावास आंवटित नहीं हो पाता और वह किराये से रह कर कॉलेज या स्‍कूली शिक्षा प्राप्त कर रहें हैं।

वह छात्र/छात्रा जो ITI / Graduation / Post Graduation / M.Tech / BHMS / Nursing Courses / PHD आदि कोर्स कर रहे है, वह ऑनलाइन आवेदन करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

आवास छात्रवृति योजना के लाभ (Benefits of MP Awas Scholarship Yojana)

  • आवास छात्रवृति योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र/छात्रओं को प्रतिमाह 2000 रूपये यानी सालाना 24000/- रूपये की सहायता प्राप्‍त की जाती है।
  • इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र/छात्रा ले सकते हैं।
  • इस योजना के माध्‍यम से वे छात्र/छात्रा भी घर से दूर रखकर पढ़ सकते हैं जिनके घर की आर्थिक स्‍थिति ठीक नहीं हैं।
  • MP Scholarship Awas Yojana फॉर्म भरने के लिए छात्र / छात्रा से किसी भी तरह का कोई शुल्क नही लिया जाता है ।

MP Awas Scholarship Online Form पात्रता

  • आवास छात्रवृत्ति योजना का फॉर्म मध्य प्रदेश राज्‍य में रहने वाले अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र/छात्रा के लिए ही है।
  • ऐसे विद्यार्थी, जो कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद शासकीय महाविद्यालय में स्नातक / स्नातकोत्तर की घर से दूर रह कर पढ़ाई कर रहें हैं और उनका किसी भी शासकीय छात्रावास में प्रवेश नहीं हुआ हो, ऐसे विद्यार्थी आवास सहायता के पात्र होंगे।
  • विद्यार्थी को आवास सहायता की पात्रता अध्ययनरत संस्था के मुख्यालय के आधार पर न होकर, किराये पर निवास के मुख्यालय के आधार पर होगी।
  • समस्त परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में चयन प्रक्रिया से प्रेवशित अनुसूचित जाति तथा जनजाति की बालिकाओं को नियमित छात्रावास का संचालन प्रारंभ होने तक इस योजना अन्तर्गत आवास सहायता राशि प्राप्त करने की पात्रता हेागी।
  • एक ही स्थानीय निकाय (नगरीय निकाय/ग्राम पंचायत) की भौगोलिक सीमा में महाविद्यालयीन संस्था या विद्यार्थी का मूल निवास स्थित न होने पर ही योजना की पात्रता होगी।
  • आवास सहायता के अतिरिक्त विभाग द्वारा आवास हेतु अन्य कोई सुविधा देय होगी। अनुत्तीर्ण अथवा परीक्षा परीणाम स्थगित होने पर आगामी वर्ष में विद्यार्थी इस योजना के लिये अपात्र होंगे।
  • एक ही माता / पिता की सभी संताने इस योजना के लिए अलग अलग पात्र होंगे।
  • जिन विद्यार्थियों ने पोस्ट मीट्रिक स्कालरशिप फॉर्म भरे है, वही विद्यार्थी आवास योजना स्कालरशिप फॉर्म भरने के लिए पात्र है।

Hitgrahi Profile Panjiyan : हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण मोबाइल से कैसे करें जानें

MP Awas Scholarship Online Form जरूरी डाक्‍यूमेंट

  • मकान मालिक का आधार कार्ड, और मोबाइल नबंर।
  • किरायानामा।
  • छात्र / छात्रा की कक्षा 10वीं की अंक सूची।
  • छात्र / छात्रा की पिछली परीक्षा की अंकसूची।
  • छात्र / छात्रा का जाति प्रमाण पत्र।
  • छात्र / छात्रा के माता या पिता का आय प्रमाण पत्र।
  • छात्र / छात्रा की बैंक पासबुक।
  • छात्र / छात्रा का मूल निवासी प्रमाण प्रत्र।

MP Awas Scholarship Yojana Online Form कैसे भरें ?

  • मध्य प्रदेश MP Awas Scholarship Online Form का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए छात्र / छात्रों को सबसे पहले MPTAAS Portal की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.tribal.mp.gov.in/MPTAAS पर जाना होगा।
  • इसके बाद छात्र / छात्रा को नया रजिस्‍ट्रेशन करना हैं। यदि छात्र / छात्रा पूर्व में अपना रजिस्‍ट्रेशन कर चुकें हैं तो सीधे आईडी और पासवर्ड दर्ज करके सीधे login करें।
  • इसके बाद लाॅगइन करते ही आपके सामने पोर्टल का Dashboard ओपन हो जाएगा, यहां आप लेफ्ट साइड में MP Awas Scholarship Online Formपर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने Application Apply का पेज ओपन हो जायेगा।
  • इसके बाद आपको Awas Application From को भरना है। और आगे बढ़ें पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद आवास सहायता हेतु आवेदन पत्र का Window ओपन हो जाएगा। अब आपको इसमें दी हुई पूरी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरकर आवेदन के लिए आगे बढ़ें पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद आवास आवेदन का Window ओपन हो जाएगा। उसमें आपको स्थायी निवास पता विवरण की पूरी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरकर आवेदन के लिए आगे बढ़ें पर क्लिक करना हैं।
  • उसके बाद किराये का पता विवरण का Window ओपन हो जाएगा। अब आपको इसमें दी हुई पूरी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरकर जिसमें लास्ट में किरायानामा घोषणा पत्र डाउनलोड करें पर क्लिक करेंगे।
  • उसके बाद आपके सामने किरायानामा घोषणा पत्र के Format को डाउनलोड करके लगाना होगा। उसके बाद आवेदन के लिए आगे बड़े पर क्लिक करना हैं।
  • उसके बाद आपको Awas Application Preview के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जिससे आपकी दी हुई सही जानकारी का Preview दिखेगा, उसके बाद प्रिंट पर क्लिक करें।
  • अब आपको एप्लीकेशन का स्टेटस देखने के लिए Dashboard में जाकर Application Status को क्लिक करेंगे।
  • जिससे आपको फाइनल Print Application फॉर्म को सफलता पूर्वक जमा करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाले और अपने दस्तावेजों के साथ कॉलेज में जमा करें।
  • इस प्रकार आप MPTAAS Awas Scholarship Form को सफलतापूर्वक आवेदन कर सकते हैं।
Royal
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!