– परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न पत्र निकालने कलेक्टर प्रतिनिधि एवं उडऩदस्ता दल नियुक्त
नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की परीक्षा 17 व 18 फरवरी को जिले के 75 परीक्षा केन्द्रों पर होगी। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar) द्वारा उक्त 75 परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न पत्र थाने से 14 एवं 15 फरवरी को निकालने के लिए उनके प्रतिनिधि एवं उडऩदस्ता का गठन किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा केन्द्रों के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, तहसीलदार आदि को उडऩ दस्ता में शामिल किया गया है तथा 16 अधिकारियों को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है जो प्रश्न पत्र थाने से प्राप्त करेंगे। बताया गया है कि गोपनीय सामग्री का वितरण समन्वय संस्था शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से संबंधित 16 थानो में रखी गई है। इस हेतु कलेक्टर (Collector) प्रतिनिधि के रूप में सहायक संचालक जिला रेशम अधिकारी की उपस्थिति में तथा जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में गोपनीय सामग्री निकाली जाकर वितरित की जाएगी।
मंडल के निर्देशानुसार नियुक्त अधिकारी थाने से प्रश्न पत्र निर्धारित समय पर ही प्राप्त कर सुरक्षा के अधीन परीक्षा केन्द्रों पर लाकर परीक्षा संचालन की कार्यवाही करेंगे। इसके लिए प्रत्येक थाने में गोपनीय सामग्री निकालने के लिए केन्द्राध्यक्ष/सहायक केन्द्राध्यक्ष, थाना प्रभारी एवं कलेक्टर प्रतिनिधि के समक्ष प्रश्न पत्र थाने से निकालने की कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर प्रतिनिधि की अनुपस्थिति में प्रश्न पत्र निकालने की कार्यवाही नहीं की जा सकेगी। केन्द्राध्यक्ष/सहायक केन्द्राध्यक्ष, थाना प्रभारी एवं कलेक्टर प्रतिनिधि को थाने में रखी अभिरक्षा पंजी क्रमांक 1 में निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर करना अनिवार्य होगा।