मप्र शासन को अधिवक्ताओं की मदद करनी चाहिए : सैनी

Post by: Poonam Soni

कोरोना पीड़ित अधिवक्ताओं की मदद कर रहा है स्टेट बॉर काउंसिल

भोपाल में अधिवक्ताओं की मीटिंग और विधानसभा अध्यक्ष से मिलने आए थे उपाध्यक्ष

इटारसी। स्टेट बॉर काउंसिल जबलपुर मप्र के उपाध्यक्ष आरके सिंह सैनी (Vice President RK Singh Saini) भोपाल में स्टेट बॉर काउंसिल की बैठक में शामिल होकर व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम (Assembly Speaker Girish Gautam) से मिलकर वापस जबलपुर लौटते समय स्टेशन पर शहर के अधिवक्ताओं से मिले। उनके स्वागत के लिए शहर के अधिवक्ता एवं नौटरी विनोद चौहान, अधिवक्ता मनोहर प्रजापति, पत्रकार कृष्णा राजपूत, बसंत चौहान, युवा नेता संजय अग्रवाल व अन्य अधिवक्ता पहुंचे। यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए उपाध्यक्ष आरके सिंह सैनी ने बताया कि भोपाल में अधिवक्ताओं की बैठक थी और कुछ विषयों पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम से मुलाकात की है। उन्होंने कोरोनाकाल में अधिवक्ताओं के परिवार पर पड़े आर्थिक प्रभाव पर बोलते हुए कहा कि पता नहीं क्यों मप्र शासन ने अधिवक्ताओं के लिए कुछ नहीं किया, जबकि वह हर वर्ग को मदद कर रही है, अधिवक्ताओं ने सरकार का क्या बिगाड़ा है। उनका कहना है कि हमने वैसे सरकार से एक बार दोबारा मांग की है। उन्होंने बताया कि पहले कोरोना संक्रमण से ग्रस्त अधिवक्ता जो अस्पताल में भर्ती हुए हैं उन्हें 25 हजार रुपये व जो घर पर रहकर उपचार कराएं हैं उन्हें 10 हजार रुपये की मदद स्टेट बॉर काउंसिल ने की है।
कोर्ट में सुचारु तौर पर काम प्रारंभ करने से सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है, बावजूद इसके हम माननीय जजों से बात करके कोई विकल्प जरूर खोजेंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि वकील जीवित रहेंगे तो काम कर पाएंगे, इसलिए कोरोना संक्रमण से कोई समझौता नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण स्थानीय बॉर काउंसिल के चुनाव भी इसलिए नहीं करा रहे हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!