ICMR-NIREH Bhopal MP Bharti 2023 : भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् भोपाल में निकली डायरेक्‍ट  भर्ती, नि:शुल्‍क करें आवेदन

ICMR-NIREH Bhopal MP Bharti 2023 : भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् भोपाल में निकली डायरेक्‍ट भर्ती, नि:शुल्‍क करें आवेदन

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् भोपाल भर्ती 2023 (ICMR-NIREH Bhopal MP Bharti 2023)

ICMR-NIREH Bhopal MP Bharti 2023 : भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् भोपाल मध्‍यप्रदेश (Indian Council of Medical Research) ने विभिन्‍न पदों की पूर्ति के लिए 11 पदों पर भर्ती निकाली हैं। इक्छुक उम्मीदवार दिनांक 23/10/2023 से 03/11/2023 तक नीचे दी गई लिंक के माध्‍यम से ऑफलाइन आवदेन कर सकते हैं।

इस भर्ती से संबंधित जानकारी जैसे:- महत्वपूर्ण तिथि, आयु सीमा आवेदन शुल्क, पदों के नाम एवं संख्या, वेतनमान, शैक्षिणक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी नीचे उपलब्ध है।

इक्छुक उम्मीदवार आवदेन करने से पहले भर्ती के नियम/शर्तों को ध्यानपूर्वक पढे्ं और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।

सरकारी और प्राईवेट भर्ती की सबसे पहले, सही जानकारी के लिए दी गई लिंक के माध्‍यम टेलीग्राम चैनल ज्‍वॉइन करें।

टेलीग्राम चैनल ज्‍वॉइन करनें के लिए क्लिक करें – Click here

महत्वपूर्ण तिथि (NIREH Bhopal Vacancy 2023 : Important Date)

आवेदन की प्रारंभिक तिथि23/10/2023 से
आवेदन की अंतिम तिथि03/11/2023 तक

आयु सीमा (Age Limit)

न्यूनतम आयु सीमा18 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा35 वर्ष
ICMR-NIREH Bhopal MP Bharti 2023
  • आयु सीमा की गणना 03/11/2023 से की जायेगी।
  • आयु में छूट राज्‍य सरकार के नियम अनुसार दी जाएगी।

आवेदन शुल्क (MP ICMR Bhopal Bharti 2023 : Application Fee)

जरनल / ओबीसी / ईडब्लूएस वर्ग के लिए00
एससी / एसटी / महिला वर्ग के लिए00
  • कोई ओवदन शुल्‍क नहीं।

वेतन (Salary)

  • इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 20,000 रूपये से 67,000 रूपये प्रतिमाह (पदों के अनुसार) वेतन दिया जाएगा।

पदों के नाम एवं संख्‍या (Name of Posts / No.)

पदों के नामपदों की संख्‍या
जूनियर रिसर्च फेलो01
प्रोजेक्ट तकनीशियन-III01
प्रोजेक्ट असिस्टेंट01
रिसर्च एसोसिएट-I01
प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट-I (मेडिकल)01
प्रोजेक्ट तकनीकी सपोर्ट– I04
प्रोजेक्ट तकनीकी सपोर्ट– II02
कुल पद 11
ICMR-NIREH Bhopal MP Bharti 2023

शैक्षणिक योग्यता (MP Govt Hospital Vacancy 2023 : Educational Qualification)

  • इस पद का आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड संस्‍थान से विज्ञान विषय के साथ कक्षा 12वीं या संबंधित विषय से ग्रेजुएट / पोस्‍ट ग्रेजुएट डिग्री होना चाहिए।
  • शैक्षणिक योग्‍यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक नो‍टिफिकेशन पढ़ें।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

  • लिखित परीक्षा
  • मेरिट लिस्‍ट
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चयन

आवेदन कैसे करें (How To Apply)

  • ICMR-NIREH Bhopal MP Bharti 2023 : भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् भोपाल भर्ती 2023 का आवदेन करने के लिए आवेदक एक निर्धारित पारूप में अपनी सभी जानकारी भरकर, संबंधित दस्‍तावेज, फोटो का एक पीडीएफ बनाकर दिनांक 03/11/2023 समय 5:00 बजे से पहले नीचे दिए गए ई-मेल पतें पर भेजे।
  • आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे ई-मेल करते समय सबजेक्‍ट में पद का नाम लिखें।
  • ई-मेल आईडी :- adm.nireh@gmail.com
  • कार्यालय का पता : Director, ICMR-NIREH Bypass Road, Bhauri, Bhopal Pincode – 462030 (M.P.)

ICMR-NIREH Bhopal MP Bharti 2023

Important Links

Official NotificationClick here
Join TelegramClick here
Official WebsiteClick here
MP Govt New VacancyClick here
ICMR-NIREH Bhopal MP Bharti 2023

सरकारी और प्राईवेट भर्ती की सबसे पहले, सही जानकारी के लिए दी गई लिंक के माध्‍यम टेलीग्राम चैनल ज्‍वॉइन करें।

टेलीग्राम चैनल ज्‍वॉइन करनें के लिए क्लिक करें – Click here

Royal
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!